सीधी पीड़ित से CM की मुलाकात पर कमलनाथ का तंज, कहा- ‘CM शिवराज सिंह चौहान कैमरे की राजनीति कर रहे’
Kamal Nath's taunt on CM's meeting with direct victim: पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सीधी पीड़ित से सीएम शिवराज सिंह की मुलाकात पर तंज कसा है।
Aseem Srivastava made PCCF of Wildlife
Kamal Nath’s taunt on CM’s meeting with direct victim : भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सीधी पीड़ित से सीएम शिवराज सिंह की मुलाकात पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सीधी की घटना ने मध्यप्रदेश को कलंकित किया है। सीएम को सिर्फ कैमरे से मतलब था। आदिवासी समाज कभी माफ नहीं करने वाला है। सीएम शिवराज सिंह चौहान सिर्फ कैमरे की राजनीति कर रहे है। यह कैमरे की राजनीति चलने वाली नहीं है। ऐसी केवल 10 फीसदी घटना ही सामने आती है।

Facebook



