5 miscreants beat up the young man fiercely, video viral
This browser does not support the video element.
5 Miscreants beat up the young man fiercely: कटनी। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के नई बस्ती का एक वीडियो मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बाइक में 5 युवक अचानक एक युवक के घर के पास रुकते है और एक युवक की जमकर पिटाई करते दिखाई दे रहे।
सोशल मीडिया में इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस प्रशासन सिर्फ शिकायत मिलने का इंतजार कर रही है। यह वीडियो कोतवाली थाना क्षेत्र नई बस्ती का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है की बाइक से आए ये 5 युवक एक युवक को घेर कर मारपीट कर रहे और उनके हाथों में लोहे की रॉड और बैल्ट मौजूद है।
5 Miscreants beat up the young man fiercely: पीड़ित युवक जैसे-तैसे अपनी जान बचा कर दरवाजा बंद लियाष जिसके बाद मारपीट कर रहे युवक अपनी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।अब देखना होगा कि कोतवाली पुलिस इन आरोपियों की खोज कर पता है या नहीं। वीडियो देख लगता है की अब शहर में पुलिस को कोई डर ही नहीं है और गुंडे खुले आम किसी पर भी हमला कर सकते है।