गजब का टैलेंट! पेंसिल की नोक पर बनाई भगवान गणेश की प्रतिमा, देखने उमड़ी लोगों की भीड़
मध्यप्रदेश के कटनी जिले के बरही में नगर में एक कलाकार ने छोटी सी पेंसिल में गणेश जी की प्रतिमा बनाई है उसने अद्भुत कला का प्रदर्शन किया है और उसके प्रतिभा को देख हर कोई आश्चर्य चकित है और लोग जमकर सराहना कर रहे हैं ।
कटनी: मध्यप्रदेश के कटनी जिले के बरही में नगर में एक कलाकार ने छोटी सी पेंसिल में गणेश जी की प्रतिमा बनाई है उसने अद्भुत कला का प्रदर्शन किया है और उसके प्रतिभा को देख हर कोई आश्चर्य चकित है और लोग जमकर सराहना कर रहे हैं । गौरतलब है कि यह अद्भुत कला का प्रदर्शन बरही निवासी रक्षा सोनी ने कर दिखाया है। वे पूर्व से ही आर्टिस्ट है और गणेश चतुर्थी का पर्व चल रहा है इसी दौरान उनके मन में आया कि कुछ अलग प्रदर्शन करना है उन्होंने एक छोटी सी पेंसिल में अद्भुत गणेश जी की प्रतिमा बनाई है जिसे देख नगर वासियों ने प्रशंसा किया है।
Read More: Ganesh Chaturthi 2022: भगवान गणेश को क्यों कहते हैं एकदंत?, जानें पूरी सच्चाई
कटनी जिले के बरही की कलाकार रक्षा सोनी ने पेंसिल की नोक पर गणेश प्रतिमा को उभारा है जिसकी लंबाई 1 सेंटीमीटर । विदित हो की रक्षा सोनी कई वर्षो से पेंटिंग , स्केचिंग , एवं मिनिएचर वर्क में जिले का नाम रोशन कर रही है रक्षा मुख्य रूप से अमूर्तन चित्र कलाकार है और उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग देश के विभिन्न शहरों में हुई चित्रकला प्रदर्शनी में प्रदर्शित की जा चुकी है एवं दिल्ली , जयपुर , अहमदाबाद जैसे महानगरों में हुए पेंटिंग कंप्टीसन में रक्षा गोल्ड मेडल भी जीत चुकी है पेंसिल में गणेश जी देख सोसल मीडिया में रक्षा की जम कर तारीफ हो रही है।

Facebook



