Ayodhya Ram Mandir: राम भक्ति में डूबा ये शख्स, साइकिल से तय किया अयोध्या तक का सफर, कहा- 'प्रभु का आशीर्वाद है साथ तो चिंता की क्या बात' |

Ayodhya Ram Mandir: राम भक्ति में डूबा ये शख्स, साइकिल से तय किया अयोध्या तक का सफर, कहा- ‘प्रभु का आशीर्वाद है साथ तो चिंता की क्या बात’

Ayodhya Ram Mandir: राम भक्ति में डूबा ये शख्स, साइकिल से तय किया अयोध्या तक का सफर, कहा- 'प्रभु का आशीर्वाद है साथ तो चिंता की क्या बात'

Edited By :   |  

Reported By: Vikas Barman

Modified Date:  February 4, 2024 / 03:15 PM IST, Published Date : February 4, 2024/3:15 pm IST

कटनी।Ayodhya Ram Mandir:  मन में रामलला के बाल स्वरूप का दर्शन करने की मंशा लेकर पुणे से साइकिल से अयोध्या के लिए निकला राम भक्त कई किलो मीटर का सफर करते हुए कटनी पहुंचे मल्हारी पवार। यहां मल्हारी पवार को रोक कर स्थानीय श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तिथि निर्धारित होने के बाद से ही वह कई किलोमीटर का सफर साइकिल से पूरा कर अयोध्या में रामलला के दर्शन पूजन करने का संकल्प ले लिया है। राम भक्त मल्हारी पवार जी की पुणे के एक छोटे से गांव नीरा ग्राम के निवासी है। जो 12 जनवरी को अयोध्या जाने के लिए पुणे के ग्राम नीरा से निकले है और पूरे 20 दिनों बाद वह मध्यप्रदेश के कटनी जिला पहुंचे।

Read More: Damoh News: जिले में धर्मांतरण जैसा मामला, ईसाई समाज के बाल गृह में 18 बच्चों की आईडी में लिखा एक ही माता-पिता का नाम, ये है पूरा मामला

राम भक्त मल्हारी पवार ने बताया कि वह बचपन से ही उनकी आस्था प्रभु श्री राम के प्रति रही है और जब अयोध्या में उनकी प्राण-प्रतिष्ठा की तिथि तय हुई है। उन्होंने तय कर लिया कि वे साइकिल से अपने आराध्य के आगमन को अपनी आंखों से देखने अयोध्या अवश्य जाएंगे। जिसके लिए वे पुणे के नीरा ग्राम से 12 जनवरी को अयोध्या के लिए निकले। राम भक्त मल्हारी पवार ने बताया कि उन्हें किसी प्रकार की कोई चिंता नहीं है। वे जानते हैं कि प्रभु श्री राम का आशीर्वाद उनके साथ है। उन्होंने ने बताया कि वे जहां भी गए प्रभु श्री राम के भक्तों ने उनके लिए सभी जगह उनके लिए ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था की। यही नहीं उनका स्वागत भी किया और उन्हें यात्रा के लिए शुभकामनाएं भी दी।

Read More: ISI Agent Arrested : UP ATS को मिली बड़ी सफलता, मेरठ से ISI एजेंट को किया गिरफ्तार, चुपके से भेज रहा था आर्मी के सीक्रेट्स.. 

जल्द करेंगे श्रीलंका की यात्रा

Ayodhya Ram Mandir:  मल्हारी पवार का कहना है कि वह कटनी से एक हफ्ते में अयोध्या पहुंच जायेंगे। वे प्रति दिन 60 से 70 किलो मीटर का सफर करते हैं और रात होते ही किसी भी मंदिर या ढाबे में आराम करते हैं और सुबह होते ही वह दोबारा इसी तरह साइकिल पर अयोध्या के लिए निकल जाते हैं। मल्हारी पवार अपने साथ साइकिल सुधारने के सामान सहित पहनने वाले कपड़े लेकर निकले हैं। मल्हारी पवार ने यह भी बताया कि वह उस मंजर को जानते हैं जब रामसेवक के ऊपर हमला हुआ था तब से वह ठान लिए थे जब राम भगवान का मंदिर बनेगा वह उनके दर्शन करने साइकिल पर जरूर जाएंगे। मल्हारी पवार बताते हैं कि वह कई बार कई कार्यक्रम में हिस्सा ले चुके हैं और कई किलोमीटर साइकिल की सवारी कर चुके हैं और वह अयोध्या से श्रीलंका भी बहुत जल्द साइकिल पर सवार होकर भ्रमण करने वाला हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp