Janpad Panchayat President Protests: जमीन पर लुढ़कते कलेक्ट्रेट पहुंचे जनपद पंचायत अध्यक्ष, CEO लगाया गंभीर आरोप, कलेक्टर को दी ये चेतावनी

Janpad Panchayat President Protests: जमीन पर लुढ़कते कलेक्ट्रेट पहुंचे जनपद पंचायत अध्यक्ष, CEO लगाया गंभीर आरोप, कलेक्टर को दी ये चेतावनी


Reported By: Vikas Barman,
Modified Date: March 18, 2025 / 04:35 pm IST
Published Date: March 18, 2025 4:33 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बहोरीबंद जनपद पंचायत अध्यक्ष जमीन पर लुढ़कते पहुंचे कलेक्ट्रेट
  • जनपद अध्यक्ष ने CEO अभिषेक झा पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
  • कार्रवाई नहीं होने पर दी कलेक्ट्रेट कार्यालय में आत्मदाह करने की चेतावनी

Bahoriband Janpad Panchayat President Protests: कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के बहोरीबंद के जनपद पंचायत अध्यक्ष जमीन पर लुढ़कते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, जिनके साथ जनपद के सदस्य और सैकड़ों इलाके की जनता पहुंची थी। सभी कलेक्टर कार्यालय के सामने एक घंटे तक धरने पर बैठे रहे।

Read More: Girl pregnant after gang-rape: झाड़-फूंक के नाम पर युवती से गैंगरेप, गर्भवती होने के बाद खुला राज

जनपद CEO पर प्रताड़ना का आरोप

बहोरीबंद के जनपद पंचायत अध्यक्ष ने जनपद पंचायत के सी.ई.ओ. अभिषेक झा पर शरीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया हैं। बिना उनके जानकारी के सभी काम कराए जा रहे हैं। जब कलेक्टर साहब उनसे मिलने नहीं पहुंचे तो वे बिना शिकायत पत्र दिए वापस हो गए और यह चेतावनी दी कि यदि बहोरीबंद सीईओ पर कार्रवाई नहीं होती तो वे कलेक्ट्रेट कार्यालय में आत्मदाह कर लेंगे।

 ⁠

Read More: 18 March Ka Iftar Ka Time: आज किस समय खाया जाएगा इफ्तार, रोजा खोलने से पहले पढ़नी चाहिए कौनसी दुआ, एक क्लिक में जानें सब कुछ 

आत्मदाह करने की दी चेतवानी

बहोरीबड़ अध्यक्ष लाल कमल बंसल ने यह भी बताया कि, जन प्रतिनिधियों के बिना जानकारी के बैठक कर और एजेंडा भी जारी कर दिया गया है, जिसके विरोध में आज वे अपने सभी जनपद सदस्यों और इलाके की जनता के साथ वे खुद जमीन पर लुढ़कते हुए कलेक्टर कार्यालय के केबिन के पास पहुंचे और धरना देकर जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। वहीं, जब कलेक्टर साहब उनसे मिलने नहीं पहुंचे तो वे बिना शिकायत पत्र दिए वापस हो गए और यह चेतावनी दी कि यदि बहोरीबंद सीईओ पर कार्रवाई नहीं होती तो वे कलेक्ट्रेट कार्यालय में आत्मदाह कर लेंगे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में