Katni News: कुटेश्वर माइंस में मजदूर की दर्दनाक मौत, सामने आई ये वजह
Painful death of laborer in Kuteshwar Mines कुटेश्वर माइंस में मजदूर की दर्दनाक मौत, मृतक युवक खलासी का काम किया करता था
Three people of the same family died due to current
कटनी। जिले के बरही थाना क्षेत्र गैरतलाई कुटेश्वर माइंस में एक युवक की हाइवा ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक खलासी का काम किया करता था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बरही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
READ MORE: पलक झपकते ही बुझा घर का चिराग, कमरे में खून से लथपथ मिली बेटे की लाश, मची चीख पुकार
मृतक के परिजनों ने बताया की मृतक का नाम अभय जिसकी उम्र 15 साल है जो ट्रक में खलासी का काम करता था। देर रात माइंस में सड़क किनारे सो गया और अज्ञात ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। मामले की सूचना लगते ही बरही पुलिस उक्त स्थान पर पहुंची और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए बरही अस्पताल लाया गया। पुलिस मर्ग प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

Facebook



