Driver killed, one injured after speeding truck rammed into parked truck
कटनी। जिले कें कुठला थाना क्षेत्र लमतरा फ्लाई ओवर ब्रिज पर देर रात सड़क हादसा हो गया। यहां खड़े ट्रक में तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ट्रक के पीछे टकरा गए। मौके पर एक युवक की मौत हो गई एक गंभीर रूप से घायल है।
इस हादसे बाद लमतरा होते हुए विजयराघवगढ़ जा रहे विधायक संजय पाठक ने अपनी गाड़ी से उतर कर तुरंत 108 एबुलेश को बुलावा। मृतक और घायल युवक को तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दोनों युवक करेली के बताए जा रहे हैं। IBC24 से विकास बर्मन की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें