Gunny bags worth lakhs of rupees burnt due to fire in gunny godown
Fierce fire broke out in gunny godown: कटनी। जिले के कुठला थाना क्षेत्र चाका के बारदाना गोदाम में आग भड़कने से लाखों रुपये का बारदाना जलकर राख हो गया है। घटना की जानकारी लगाते ही मौके पर कुठला थाने की पुलिस और नगर निगम के दमकल की पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
गोदाम में अंदर जाने का रास्ता पर्याप्त न होने के कारण जेसीबी की मदद से दीवाल को तोड़ते हुए रास्ता बनाया गया है और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन पूरी तरह से आग पर काबू नहीं पाया जा सका, जिससे गोदाम में रखे लाखों रुपए के बारदाने जलकर राख हो गए।
Fierce fire broke out in gunny godown: कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत चाका ग्राम पंचायत के सामने रवि रंजन जायसवाल की बारदाना की गोदाम है। इस गोडाउन में रवि के पिता प्रदीप कुमार टहलने निकले तो उन्होंने अपनी गोदाम में से धुआं उठता देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी और जिला पुलिस ने पुलिस कंट्रोल रूम और दमकल विभाग को जानकारी दी। जिस पर मौके पर दमकल कर्मियों का अमला वाहन लेकर पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास किया। IBC24 से विकास बर्मन की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें