Katni Accident News: एमपी में नहीं थम रहे सड़क हादसे.. यहाँ टैंकर से जा भिड़ी पिकअप, 3 की दर्दनाक मौत

  •  
  • Publish Date - January 5, 2024 / 02:07 PM IST,
    Updated On - January 5, 2024 / 02:07 PM IST

Katni Accident News

कटनी: मध्यप्रदेश में इन दिनों सड़क हादसों का दौर चल पड़ा हैं। हर दिन छोटी-बड़ी दर्जनों दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं जिसमें लोग अपनी जान गँवा रहे हैं। ताजा घटना कटनी जिले की हैं जहां एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कुल आठ लोग घायल हुए हैं जिसमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

TS Singh Deo News: राहुल गाँधी से मिलें टीएस सिंहदेव.. सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें, इस चीज के लिए मांगा मार्गदर्शन

पुलिस के मुताबिक़ सड़क किनारे खड़े एक टैंकर से तेज रफ़्तार पिकअप जा भिड़ी। इस भिड़ंत के बाद पिकअप में सवार लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली उन्होंने फ़ौरन घायलों को नजदीकी अस्पताल रवाना किया। प्राथमिक परीक्षण के दौरान चिकित्सकों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया। शेष घायलों का इलाज जारी हैं।

गुना में पलटी बस

इसी तरह गुना से भी एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां एक यात्री बस के अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 11 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। हादसा ग्राम नानीपुरा के पास हुआ। वहीं बस में फंसे यात्रियों को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला।

इस बड़े हादसे के बाद मौके पर एंबुलेंस नहीं पहुंची, जिसमें लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इलाके के स्थानीय लोग घायलों को बस से बाहर निकाल कर उनको थोड़ी राहत दी। वहीं कुछ के हालत ज्यादा गंभीर हैं। बता दें कि यह मामला म्याना थाना क्षेत्र का है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी है। वहीं पुलिस अब आगे की कार्रवाई करेगी।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें