Katni Murder Case: रोहित चंचलानी हत्याकांड के 3 आरोपी गिरफ्तार, इलाके में निकाला गया आरोपियों का जुलूस
रोहित चंचलानी हत्याकांड के 3 आरोपी गिरफ्तार, इलाके में निकाला गया आरोपियों का जुलूस...Katni Murder Case: 3 accused in Rohit Chanchlani murder
Katni Murder Case | Image Source | IBC24
- कटनी- रोहित चंचलानी हत्याकांड मामला,
- हत्याकांड के 3 आरोपी गिरफ्तार,
- माधव नगर में निकाला गया जुलूस,
कटनी: Katni Murder Case: माधव नगर थाने की पुलिस ने रोहित चंचलानी हत्याकांड के तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर माधव नगर क्षेत्र में जुलूस निकालते हुए पूरे इलाके को सख्त संदेश दिया। कुछ दिन पहले माधव नगर निवासी रोहित चंचलानी की नृशंस हत्या ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया था।
Katni Murder Case: एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया के अनुसार रोहित चंचलानी का कुछ दिनों पहले अपहरण कर आरोपियों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की थी। हालत गंभीर होने पर उसे जबलपुर रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की मौत की खबर फैलते ही परिजनों ने गुस्से में माधव नगर तांगा स्टैंड पर शव रखकर हंगामा किया था। हालात को नियंत्रित करने के लिए माधव नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाइश देकर शांत कराया।
Katni Murder Case: पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। तेज़ी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है जिसकी तलाश जारी है। गिरफ्तारी के बाद माधव नगर पुलिस ने आरोपियों का जुलूस माधव नगर क्षेत्र में निकालते हुए जनता को यह सख्त संदेश दिया कि अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Facebook



