Reported By: Vikas Barman
,Katni News
कटनी।Katni News: पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के कुशल निर्देशन एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में सख्त चेकिंग की जा रही है। इसी कड़ी में लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 12 शहडोल अंतर्गत पान उमरिया सिहोरा मार्ग में थाना उमरिया पान क्षेत्र में धनवाही चेक पोस्ट नाके पर आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र की जा रही सख्त चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार शंकर पिता लोटन कुशवाहा निवासी ग्राम छपरा तहसील मझौली जिला जबलपुर अपने साथ एक बैग लेकर जा रहा था। जिसे धनवाही नाके पर रोक कर चेक किए जाने पर बैग के अंदर सात लाख छियानवे हजार सात सौ बावन रुपए पाए गए।
Katni News: पूछताछ के दौरान शंकर लाल कुशवाहा द्वारा उक्त राशि के संबंध में टीम को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर एसएसटी टीम द्वारा उक्त राशि जब्त कर जिला कोषालय कटनी में जमा कराई गई। धनवाही चेक पोस्ट नाके पर एसएसटी टीम की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। दिनांक 23 मार्च को भी यहां पर इसी टीम द्वारा नौ लाख पचास हजार रुपए की राशि जब्त की गई थी।