Katni News : वन्यजीव शिकार के संदेह में हिरासत में था बुजुर्ग, पूछताछ के लिए ले गई थी वन विभाग की टीम, फिर जो हुआ…

Ads

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में वन विभाग की हिरासत में लिए गए एक बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। पूछताछ के दौरान हुई इस घटना ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

  •  
  • Publish Date - January 22, 2026 / 12:16 PM IST,
    Updated On - January 22, 2026 / 12:22 PM IST

Katni News/ Image Source : AI GENERATED

HIGHLIGHTS
  • कटनी में वन विभाग की हिरासत के दौरान बुजुर्ग की मौत
  • वन्यजीव शिकार के संदेह में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया था
  • मामले की जाँच में जुटी पुलिस, दो लोग अब भी हिरासत में

कटनी : मध्य प्रदेश के कटनी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ वन विभाग की हिरासत में लिए गए एक बुजुर्ग की मौत हो गई।Katni News  पूछताछ के दौरान बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

पूछताछ के दौरान बिगड़ी तबीयत

मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला एन.के.जे. थाना क्षेत्र के सिमरा गाँव का है। MP Forest Department,  यहाँ वन्यजीव के शिकार के संदेह में वन विभाग ने एक बुजुर्ग सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया था। विभाग की टीम तीनों से पूछताछ कर रही थी, तभी अचानक बुजुर्ग की हालत खराब हो गई।

बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ते ही वन विभाग के अधिकारी आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लेकर पहुँचे, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।  Wildlife Poaching Case विभाग के अधिकारियों ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है। बताया जा रहा है कि वन विभाग की हिरासत में अभी भी दो अन्य लोग मौजूद हैं जिनसे पूछताछ जारी है। Elderly death in Katni इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें

 

यह घटना कहाँ की है?

यह मामला कटनी जिले के एन.के.जे. थाना क्षेत्र के सिमरा गाँव का है।

बुजुर्ग को क्यों हिरासत में लिया गया था?

वन विभाग ने वन्यजीव शिकार के संदेह में बुजुर्ग सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया था।

मामले में आगे क्या कार्रवाई हो रही है?

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है और हिरासत में मौजूद अन्य लोगों से पूछताछ जारी है।