Katni News: विधायक ने शॉल या गुसदस्तों से नहीं, बल्कि सोने की अंगूठी पहनाकर किया सीएम मोहन यादव का स्वागत…

कटनी के बड़वारा से विधायक धीरेन्द्र सिंह धीरू ने सीएम मोहन यादव को सोने की अंगूठी पहनाकर किया सीएम डॉक्टर मोहन यादव का स्वागत किया, हालांकि सीएम ने अंगूठी वापस उतारकर विधायक को लौटा दी।

Katni News: विधायक ने शॉल या गुसदस्तों से नहीं, बल्कि सोने की अंगूठी पहनाकर किया सीएम मोहन यादव का स्वागत…

Katni News/ image source: ibc24

Modified Date: September 19, 2025 / 01:48 pm IST
Published Date: September 19, 2025 1:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कटनी विधायक ने मुख्यमंत्री को सोने की अंगूठी पहनाई
  • सीएम मोहन यादव ने अंगूठी उतार वापस की
  • अंगूठी पहनाने का वीडियो वायरल

Katni News: मुख्यमंत्री के स्वागत में आपने विधायकों को कभी शॉल पहनाते हुए देखा होगा, कभी गुलदस्तों से सीएम का स्वागत करते हुए देखा होगा। पर कटनी के विधायक धीरेन्द्र सिंह धीरू ने सीएम के स्वागत में कुछ ऐसा किया, जिसे सीएम भी हजम करपाए।

यह है पूरा मामला

दरअसल, सीएम आज कटनी पहुंचे हुए थेजहां से एक दिलचस्प और चर्चा का विषय बना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बड़वारा विधायक धीरेन्द्र सिंह धीरू मुख्यमंत्री मोहन यादव को मंच पर सोने की अंगूठी पहनाते हुए नजर आ रहे हैं। यह घटना उस समय हुई जब मुख्यमंत्री सांदीपनि विद्यालय, बड़वारा के लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे।

विधायक ने पहनाई सोने की अंगूठी

Katni News: कार्यक्रम में मंच पर जैसे ही विधायक और मुख्यमंत्री आमने-सामने हुए, विधायक धीरू सिंह ने अचानक एक सोने की अंगूठी सीएम के हाथ में पहना दी, लेकिन तुरंत ही उन्होंने अंगूठी उतारकर विधायक को वापस लौटा दी। यह पूरा घटनाक्रम मंच पर मौजूद लोगों और मीडियाकर्मियों के कैमरे में कैद हो गया।

 ⁠

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

अब, विधायक द्वारा तोहफे देते हुए का वीडियो सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है। लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Read more: MLA Sheshraj Harbans Audio Viral: कलेक्टर को 2 लाख…SDM को 2 लाख…विधायक को 5 लाख, कांग्रेस विधायक शेषराज हरबंश का रेत माफियाओं से डील का ऑडियो वायरल, अब प्रेस कॉन्फ्रेस कर कही ये बात

Read also: Ramanujganj News: ड्यूटी के दौरान शराब पीते दिखे रेंजर साहब, वीडियो वायरल, बुरे फंस गए…


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।