Publish Date - February 23, 2025 / 11:17 AM IST,
Updated On - February 23, 2025 / 11:35 AM IST
Katni Railway Station News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
कटनी रेलवे स्टेशन पर फिर देर रात हुआ हंगामा,
ट्रेन में जबरदस्ती घुसे महाकुंभ जानें वाले यात्री,
ट्रेन चैन खींचने पर अटेंडेंट को किया गिरफ्तार,
कटनी : Katni Railway Station News : कटनी रेलवे स्टेशन पर देर रात भारी भीड़ देखने को मिली जब आज़मगढ़ से विजयवाड़ा जाने वाली ट्रेन में अव्यवस्था फैल गई। ट्रेन में सवार यात्रियों और रेलवे अधिकारियों के बीच हंगामा इतना बढ़ गया कि सुरक्षा बलों को हस्तक्षेप करना पड़ा।
Katni Railway Station News : प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रयागराज जाने वाले एक यात्री ने एसी कोच में जबरदस्ती घुसने की कोशिश की, जिससे अन्य यात्रियों को परेशानी हुई। सुरक्षा कर्मचारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उस यात्री को बाहर किया। हंगामे के दौरान किसी यात्री ने ट्रेन की चेन खींच दी, जिससे ट्रेन को अचानक रोकना पड़ा। रेलवे अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अटेंडेंट को गिरफ्तार कर लिया, जिस पर चेन पुलिंग की शंका जताई जा रही है।
Katni Railway Station News : इस घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) की टीमों ने प्लेटफॉर्म पर गश्त बढ़ा दी है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।