Katni Viral Video: दिनदहाड़े महिला के साथ बर्बरता, देखते ही देखते युवकों ने पार की सारी हदें, इंसानियत को शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल

Katni Viral Video: दिनदहाड़े महिला के साथ बर्बरता, देखते ही देखते युवकों ने पार की सारी हदें, इंसानियत को शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल

  • Reported By: Vikas Barman

    ,
  •  
  • Publish Date - September 8, 2025 / 06:03 PM IST,
    Updated On - September 8, 2025 / 06:03 PM IST

Katni Viral Video/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कटनी में भीड़ ने महिला को पीटा,
  • लूट का शक बताकर युवकों ने की पिटाई,
  • वीडियो वायरल होने के बाद भी आरोपी अब तक आज़ाद,

कटनी: Katni News: मध्यप्रदेश के कटनी के कोतवाली थाना अन्तर्गत खिरहनी फाटक क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में कुछ युवक एक महिला पर बर्बरता करते हुए उसे डंडों से बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। Katni Viral Video

Read More : कॉन्स्टेबल की बर्थडे पार्टी में बुलाई लड़कियां, रातभर होटल में चला प्रोग्राम, किसी ने लीक कर दिया वीडियो  

Katni Viral Video:  महिला लगातार गुहार लगाती रही लेकिन युवक उसकी पिटाई करते रहे। एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि युवकों ने महिला को पारधी समाज से जुड़ी मानते हुए उस पर चोरी और लूट की नीयत से आने का आरोप लगाया और फिर उसकी पिटाई की थी। चौंकाने वाली बात यह है कि घटना सामने आने के बाद भी अब तक आरोपियों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है।

Read More : जुए की महफिल पर पुलिस ने मारी रेड, 20 आरोपी रंगे हाथों पकड़े गए, हजारों की नकदी के साथ 4 कारें और 19 मोबाइल जब्त

Katni Viral Video:  वहीं जिस महिला के साथ मारपीट की गई है वह भी सामने नहीं आई है। लेकिन वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमा इस मामले में वीडियो के आधार पर आरोपियों और महिला की तलाश में जुटा है।

"कटनी महिला पिटाई वीडियो" कब और कहाँ का है?

यह वीडियो कटनी जिले के खिरहनी फाटक क्षेत्र का है, जो कोतवाली थाना के अंतर्गत आता है।

"कटनी महिला पिटाई वीडियो" में क्या दिखाया गया है?

वीडियो में कुछ युवक एक महिला को डंडों से बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं, जबकि महिला गुहार लगाती रही।

क्या "कटनी महिला पिटाई वीडियो" मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई की है?

फिलहाल तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई, लेकिन पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों और महिला की तलाश कर रही है।

"कटनी महिला पिटाई वीडियो" में पीड़िता कौन है?

पुलिस का कहना है कि महिला पारधी समाज की हो सकती है, लेकिन अब तक वह सामने नहीं आई है।

क्या "कटनी महिला पिटाई वीडियो" में कोई सामाजिक भेदभाव जुड़ा है?

हां, यह मामला जातीय-सामाजिक भेदभाव से जुड़ा प्रतीत होता है, क्योंकि महिला को समाज विशेष से जुड़ा मानकर मारपीट की गई।