Publish Date - September 8, 2025 / 04:39 PM IST,
Updated On - September 8, 2025 / 04:39 PM IST
Raisen Crime News/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
बरेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
जुए के अड्डे पर छापा, 20 जुआरी गिरफ्तार,
98 हजार रुपये, 4 कार, 19 मोबाइल जब्त,
रायसेन: Raisen Crime News: बरेली पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम खरगौन में संचालित एक जुआ अड्डे पर छापा मारकर 20 जुआरियों को रंगेहाथ पकड़ा है। पुलिस ने मौके से 98,100 रुपये नकद, ताश की गड्डी, 4 आल्टो कार और 19 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। यह कार्रवाई बीती रात करीब 1 बजे की गई।
Raisen Crime News: जानकारी के अनुसार ग्राम खरगौन निवासी पुरुषोत्तम बड़ोनिया अपने घर की पहली मंजिल पर लंबे समय से जुए का अड्डा चला रहा था। पुलिस को इस बारे में चार दिन पहले सूचना मिली थी जिसके बाद मुखबिरों को सक्रिय कर लगातार निगरानी की जा रही थी। बताया जा रहा है कि यह जुआ फड़ हर रात 11 बजे से सुबह 4-5 बजे तक बेरोकटोक चलता था।
Raisen Crime News: पुख्ता जानकारी मिलने के बाद बीती रात एसडीओपी कुँवर सिंह मुकाती, थाना प्रभारी कपिल गुप्ता व पुलिस टीम ने छापा मार कार्रवाई की। छापे के वक्त जुआरियों के बीच ताश पर हार-जीत का खेल जारी था। पुलिस ने मौके से सभी 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया और उनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।