Mahakumbh Railway Crowd In Katni : प्रयागराज जा रही ट्रेनों में यात्रियों का रेला, इस रेलवे स्टेशन पर फिर उमड़ा जनसैलाब, कोच के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

प्रयागराज जा रही ट्रेनों में यात्रियों का रेला...Mahakumbh Railway Crowd In Katni: Crowd of passengers in trains going to Prayagraj

  • Reported By: Vikas Barman

    ,
  •  
  • Publish Date - February 21, 2025 / 01:12 PM IST,
    Updated On - February 21, 2025 / 01:12 PM IST

Mahakumbh Railway Crowd In Katni | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • प्रयागराज जा रही ट्रेनों में यात्रियों का रेला
  • कटनी रेलवे स्टेशन पर फिर उमड़ा जनसैलाब
  • कोच के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

कटनी : Mahakumbh Railway Crowd In Katni : महाकुंभ के समापन की ओर बढ़ने के बावजूद श्रद्धालुओं की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है। प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भीड़ लगातार बढ़ रही है, जिससे कटनी रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ रही है। प्लेटफॉर्म पर पहुंचने वाली ट्रेनों के डिब्बों में पैर रखने तक की जगह नहीं बची है।

Read More : हाईकोर्ट ने खारिज की नक्सलियों की ये अपील, हमले में शहीद हुए थे 15 जवान और 4 आम नागरिक..जानें मामला

कटनी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Mahakumbh Railway Crowd In Katni : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्घटना के बाद कटनी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत कर दिया गया है। जीआरपी, आरपीएफ और सिटी पुलिस बल के जवान लगातार स्टेशन पर तैनात हैं। प्रत्येक कोच के बाहर सुरक्षाकर्मी मौजूद रहते हैं ताकि यात्री सुरक्षित रूप से ट्रेन में चढ़ सकें। भारी भीड़ के बावजूद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी जैसी स्थिति नहीं बनने दी जा रही है।

Read More : PHQ Letter to SP-IGP: हटाए जायेंगे 10 साल से एक ही जिले में तैनात पुलिस अफसर.. पुलिस मुख्यालय ने जारी किया SP-IGP को खत, 7 दिनों में माँगी रिपोर्ट

श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी

Mahakumbh Railway Crowd In Katni : कटनी रेलवे स्टेशन पर कुछ ऐसे यात्री भी देखे गए जो छोटे बच्चों के साथ ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में दौड़ लगाते दिखे। कई यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेनों में रिजर्वेशन होने के बावजूद चढ़ने में परेशानी हो रही है, क्योंकि भीड़ अधिक होने के कारण ट्रेन के गेट नहीं खोले गए। ऐसे यात्री दूसरी ट्रेनों का इंतजार करने को मजबूर हो रहे हैं। कई कुंभ स्पेशल ट्रेनों में भी इतनी भीड़ है कि यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने में कठिनाई हो रही है।

कटनी रेलवे स्टेशन पर भीड़ की स्थिति कैसी है?

महाकुंभ समापन के बावजूद श्रद्धालुओं की संख्या अधिक बनी हुई है, जिससे स्टेशन पर भारी भीड़ देखी जा रही है।

क्या कटनी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं?

हां, जीआरपी, आरपीएफ और सिटी पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं ताकि यात्रियों को सुरक्षित रूप से ट्रेनों में चढ़ने में मदद मिल सके।

क्या यात्रियों को अपनी आरक्षित सीट पर पहुंचने में परेशानी हो रही है?

हां, भीड़ अधिक होने के कारण कुछ यात्रियों को ट्रेन के गेट नहीं खुलने की वजह से अपनी आरक्षित सीट पर पहुंचने में कठिनाई हो रही है।

क्या महाकुंभ के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा रही हैं?

हां, कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, लेकिन इनमें भी अत्यधिक भीड़ के कारण यात्रियों को कठिनाई हो रही है।

क्या कटनी रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी की स्थिति है?

नहीं, सुरक्षा बलों की तैनाती के कारण यात्रियों की भीड़ के बावजूद स्टेशन पर अफरातफरी की स्थिति नहीं बनी है।