Katni news: विजयराघवगढ़ विस पहुंचे मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी, बैठक लेकर बना रहे ये रणनीति
विजयराघवगढ़ विस पहुंचे मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी, बैठक लेकर बना रहे ये रणनीति Maihar MLA Narayan Tripathi is making this strategy after meeting
Maihar MLA Narayan Tripathi is making this strategy after meeting
Maihar MLA Narayan Tripathi is making this strategy after meeting: कटनी। जिले के विजयराघवगढ़ विस के बरही मैहर मार्ग स्थित कुटेश्वर से महानदी पुल को बंद किए जाने के मामले में मैहर के विधायक नारायण त्रिपाठी ने बरही नगर के रेस्ट हाउस में बैठक किया। उन्होंने ने विजयराघवगढ़ के विधायक संजय पाठक की राजनीति पर सवाल उठाते हुए कहा की राजनीति में दहशत और भय का माहौल नहीं होता है। पूरे विजयराघवगढ़ विधानसभा के लोगों में दहशत और भय का माहौल है, जिसे निकालने के लिए मैहर से विजयराघवगढ़ विधानसभा में बैठक करने और बरही क्षेत्र में उग्र आंदोलन करने की तैयारी के लिया वह बरही पहुंचे हैं।
Read more: कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर साधा निशाना, केंद्र और राज्य सरकार की पोस्टरबाजी पर कही ये बड़ी बाते
विजयराघवगढ़ विधनसभा के बरही नगर में पहुंचे मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी के यह भी कहा की कुटेश्वर से महानदी पुल जो बंद किया गया है, उसे शुरू कराने के लिए वह बरही नगर के लोगों के साथ बरही नगर तक पैदल मार्च निकाला जाएगा, जिसमें हजारों ग्रामीणों की उपस्थिति रहेगी। नारायण त्रिपाठी ने बैठक के दौरान यह भी कहा कि बरही मैहर मार्ग स्थित महानदी पुल बंद हो जाने से विजयराघवगढ विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों गांव और मैहर के कई गांव का आवागमन बंद हो गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित है। व्यापारी आमजन परेशान है साथ ही इंटरनेशनल मार्ग बंद हो जाने से पर्यटक परेशान है तो वहीं पर्यटन स्थल को भारी नुकसान है।
Read more: 50 से अधिक अतिक्रमणकारियों ने पुलिस पर किया हमला, चार पुलिसकर्मी घायल
मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में महानदी पुल को लेकर उन्होंने बैठक का आयोजन करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। कुटेश्वर महानदी पुल से होते हुए बरही नगर तक पैदल मार्च निकाला जाएगा जिसके बाद प्रशासन को पुल के संबंध में ज्ञापन सौंपा जाएगा। मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने यह भी कहा की आने वाले विधानसभा चुनाव लडने की बात यदि उनके सामने आती है तो वह मैहर के विधायक है और उनका विजयराघवगढ़ के लोगो से संबंध है और कोई भी मध्यप्रदेश का व्यक्ति कही से भी चुनाव लड़ सकता है और यदि कोई चुनाव लडने के लिए सुगबुगाहट फेल रही है तो वह उसका कोई जवाब नही देना चाहता हूं। IBC24 से विकास बर्मन की रिपोर्ट

Facebook



