Burhanpur news: 50 से अधिक अतिक्रमणकारियों ने पुलिस पर किया हमला, चार पुलिसकर्मी घायल

50 से अधिक अतिक्रमणकारियों ने पुलिस पर किया हमला, चार पुलिसकर्मी घायल More than 50 encroachers attacked the police team

  •  
  • Publish Date - April 4, 2023 / 03:45 PM IST,
    Updated On - April 4, 2023 / 03:45 PM IST

4 policemen injured in attack on police team that went to arrest encroachers

बुरहानपुर। जिले के ग्राम घुलकोट में डकैती का प्रयास और वन अतिक्रमण में शामिल अतिक्रमणकारियों को पकड़ने गए पुलिस टीम पर करीब 50 से अधिक अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया था। हमले के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ जमकर मारपीट भी की गई, जिसमें 4 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, वहीं सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया है।

Read more: मुख्यमार्ग किनारे के बेजाकब्जा पर चला प्रशासन का बुलडोजर, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात 

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एसपी राहुल कुमार लोढा का कहना था, कि फरार अतिक्रमणकारियों को पुलिस टीम पकड़ने गई थी। इसी दौरान इन्होंने हमला कर दिया। अब इस क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर हमला करने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। IBC24 से दिलीप बंटी नागोरी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें