Reported By: Vikas Barman
,Katni Railway Station Security | Source : IBC24
कटनी। Katni Railway Station Security: महाकुंभ प्रयागराज में लगातार बढ़ रही यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से स्टेशनों में यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से चौकसी बढ़ाई गई है बीती रात हुए दिल्ली रेलवे स्टेशन में हादसे के बाद पूरे भारतवर्ष में अलर्ट किया गया है जिसके मद्देनजर आज कटनी जंक्शन में जहां चारों दिशाओं के लिए ट्रेनों का आवागमन होता है। यात्रियों की सुरक्षा की व्यवस्था का जायजा लेने पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, सहित कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार शर्मा व पुलिस बल मुख्य रेलवे स्टेशन पहुंचा। जहां उन्होंने आरपीएफ थाना प्रभारी दीक्षित से यात्रियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था के किए गए इंतजामों के बारे में जानकारी ली इसके साथ ही यहां मुख्य रेलवे स्टेशन से प्रयागराज के लिए कितनी ट्रेन आवागमन हो रही है इसकी भी जानकारी उनके द्वारा ली गई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया है।
कटनी जिले के एसपी अभिजीत रंजन ने बताया कि महाकुंभ का मुख्य स्नान पूरे हो जाने के बाद भी श्रद्धालुओं का जोश कम नहीं हुआ है, और जनता इस कदर कुंभ में जाने के लिए बेताब है। जिसका नजारा कटनी मुख्य रेलवे स्टेशन में देखने को मिला जहां पर कटनी स्टेशन का प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर कुंभ यात्रियों की भीड़ बनी हुई है, मेला स्पेशल ट्रेन के अंदर कैसे खचाखच भीड़ है सिर्फ लोगों का सर नजर आ रहे है वही ये नजारा प्लेटफॉर्म पर हमेशा ही बना हुआ है कटनी रेलवे स्टेशन पर जो भी ट्रेन प्रयागराज के लिए जा रही है सभी ट्रेनों के डिब्बे भरे हुए है फिर भी लोगो में महाकुंभ का उत्साह है जो साफ दिख रहा है,वही कुछ लोग परेशान भी हो रहे है पर अब कुंभ में जाने की ठान ली है तो बस जा रहे है।
कटनी जिले के एसपी अभिजीत रंजन ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। इनमें 14 महिलाएं और 3 बच्चे हैं। 25 से ज्यादा लोग घायल हैं। जिसको देखते हुए कटनी जिले के कटनी जंक्शन पर भी जीआरपीएफ,आरपीएफ समेत सिटी पुलिस के 60 से 70 जवान रेलवे स्टेशन पर तैनात है। और प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की भीड़ को कंट्रोल कर रही है। प्लेटफॉर्म पर जायदा भीड़ होने पर यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर बनाए बाएं पंडाल और खुले में यात्रियों को बंटवाया जा रहा है और प्लेटफार्म में आने वाली स्पेशल ट्रेनों में बैठा प्रयागराज रवाना किया जा रहा है।
कटनी एसपी अभिजीत रंजन ने यह भी बताया कि उनके द्वारा रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ और जीआरपीएफ के पुलिस अधिकारियों से चर्चा की गई वही उन्होने यह भी कहा कि प्लेटफॉर्म में भीड़ बढ़ते ही यात्रियों को सुरक्षित स्थान में बैठाया जाए और प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों के बारे में यात्रियों को समय समय पर सूचना दी जाए जिससे भगदड़ जैसी स्थित निर्मित न हो।