Reported By: Vikas Barman
,Raksha Bandhan Special Train/Image Source: IBC24
कटनी: Katni News: रक्षाबंधन के खास मौके पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। बिना रिजर्वेशन यात्रा करने वालों के लिए राहत भरी खबर है। पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा रक्षाबंधन पर्व पर 3 विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, ये सभी ट्रेन आज से संचालन में आ चुकी है। Raksha Bandhan Special Train
Raksha Bandhan Special Train: कटनी रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर संजय दुबे ने जानकारी दी कि रक्षाबंधन के दौरान भोपाल से रीवा और रीवा से भोपाल आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी होती है। इसी को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है।स्टेशन मास्टर के अनुसार, गाड़ी संख्या 01661/01662 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन 8 अगस्त यानी आज रानी कमलापति से और 9 अगस्त को रीवा से एक ट्रिप के लिए चलाई जाएगी।
Read More : जब बहन ने तोते को माना भाई, रक्षाबंधन पर बांधी सोने की राखी, इंसान और पक्षी के रिश्ते की अनोखी कहानी
Raksha Bandhan Special Train: इस ट्रेन के अलावा दो अन्य विशेष ट्रेनें भी रक्षाबंधन पर चलेंगी, ताकि त्योहार के समय यात्रियों की भीड़ को आसानी से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके। इन ट्रेनों का रूट रानी कमलापति, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना और रीवा। इस ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे, जिनमें शामिल हैं। इस ट्रेन में 4 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी,5 तृतीय वातानुकूलित इकॉनमी,5 शयनयान श्रेणी,2 सामान्य श्रेणी है।