Raksha Bandhan 2025: जब बहन ने तोते को माना भाई, रक्षाबंधन पर बांधी सोने की राखी, इंसान और पक्षी के रिश्ते की अनोखी कहानी

Raksha Bandhan 2025: जब बहन ने तोते को माना भाई, रक्षाबंधन पर बांधी सोने की राखी, इंसान और पक्षी के रिश्ते की अनोखी कहानी Ambikapur News

  • Reported By: Abhishek Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - August 8, 2025 / 05:03 PM IST,
    Updated On - August 8, 2025 / 05:03 PM IST

Raksha Bandhan 2025/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • "तोते को बना लिया भाई,
  • बहन ने बांधी सोने की राखी.
  • इंसान और पक्षी के रिश्ते की अनोखी मिसाल,

अंबिकापुर: Ambikapur News: आज रक्षा बंधन का त्योहार है और पूरा देश भाई-बहन के इस पवित्र त्योहार को धूमधाम से मना रहा है। भाई-बहन के प्रेम और अटूट रिश्तों की कहानी आपने बहुत देखी और सुनी होगी। आज हम आपको भाई-बहन की एक अनूठी मिसाल दिखाने जा रहे हैं जहाँ एक बहन का भाई कोई इंसान नहीं बल्कि तोता है और इस तोते को वह अपने भाई जैसा ही प्यार करती है। इस बार तो बहन ने अपने तोते भाई को सोना जड़ा राखी बांधी। Raksha Bandhan 2025

Read More: रक्षाबंधन से पहले मिलावटखोरी का भंडाफोड़, राधे कृष्ण ट्रेडिंग से 155 किलो नकली पनीर जब्त, जांच में जुटा खाद्य विभाग

Raksha Bandhan 2025: तोता यानी हीरांश और उसकी बहन यानी स्वप्ना। जी हाँ, ये प्यार थोड़ा अलग है और यही कारण है कि इस अलग प्यार के कायल हर कोई है। दरअसल ये अम्बिकापुर की रहने वाली स्वप्ना है। स्वप्ना का कोई भाई नहीं है। ऐसे में कुछ साल पहले उनके घर तोता आया, तो उन्होंने उसे भाई की तरह ही प्यार करना शुरू कर दिया और इसका नाम रखा हीरांश। आज स्वप्ना और हीरांश की जोड़ी इतनी प्रसिद्ध हो चुकी है कि हर कोई इनके कायल है। स्वप्ना शुरू से ही जानवरों के प्रति बेहद दयालु भाव रखती है। ऐसे में तोते को स्वप्ना ने भाई बना लिया और हर साल रक्षाबंधन में अपने भाई को पूरे विधि-विधान से राखी भी बांधती है।

Read More: फरार कांग्रेस पार्षद पर इनाम घोषित! सूचना देने वाले को मिलेगा 2 लाख रुपए, बीजेपी नेता ने किया बड़ा ऐलान

Raksha Bandhan 2025:  स्वप्ना का कहना है कि पहले उन्हें लोग अजीब नजर से देखते थे मगर अब उनकी तारीफ हर कोई करता है। इतना ही नहीं इस बार स्वप्ना ने अपने तोते भाई हीरांश को सोना जड़ा राखी बांधी है। स्वप्ना हीरांश से इतना प्रेम करती है कि वह उसे एक पल के लिए भी अकेला नहीं छोड़ती। स्वप्ना के साथ ही तोता यानी हीरांश सोता है और हर जगह उसके साथ ही घूमता है। अब स्वप्ना को यह मलाल नहीं होता कि उसका कोई भाई नहीं है क्योंकि उसका यह तोता भाई उसके साथ 24 घंटे रहता है। स्वप्ना और हीरांश की जोड़ी धीरे-धीरे लोगों के बीच भी लोकप्रिय होती जा रही है।

"तोते को भाई बनाकर राखी बांधने" की शुरुआत स्वप्ना ने कब की थी?

स्वप्ना ने कुछ साल पहले अपने तोते 'हीरांश' को भाई माना और तभी से वह हर साल "तोते को भाई बनाकर राखी बांधने" की परंपरा निभा रही हैं।

क्या "तोते को राखी बांधना" आम बात है या यह पहली घटना है?

"तोते को राखी बांधना" एक दुर्लभ और अनोखी मिसाल है। आमतौर पर ऐसा नहीं देखा जाता, जिससे यह कहानी खास बन गई है।

क्या "तोते को भाई मानने" की वजह से स्वप्ना को कभी आलोचना झेलनी पड़ी?

शुरुआत में लोगों ने "तोते को भाई मानने" पर अजीब नजरों से देखा, लेकिन अब लोग स्वप्ना की भावना की सराहना करते हैं।

क्या हीरांश केवल एक पालतू पक्षी है या कुछ और?

स्वप्ना के लिए हीरांश केवल एक पालतू पक्षी नहीं, बल्कि "तोता भाई" है, जिसे वह पूरे मन से भाई जैसा प्यार देती हैं।

"तोते को भाई बना राखी बांधने" की इस कहानी की लोकप्रियता कितनी है?

स्वप्ना और हीरांश की जोड़ी सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर तेजी से लोकप्रिय हो रही है।