Reported By: Vikas Barman
,Sex Racket Busted
कटनी। Sex Racket Busted: मध्यप्रदेश के कटनी जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है जहां पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापेमार कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार, कटनी जिले के बारगवां स्थित दो स्पा सेंटरों पर महिला थाना प्रभारी डीएसपी प्रभात शुक्ला के साथ छापेमार कार्यवाही करते हुए 4 युवती समेत एक युवक को अरेस्ट किया है। वहीं स्पा सेंटर में छानबीन में कुछ आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं।
दरअसल, डीएसपी प्रभात शुक्ला और महिला थाना प्रभारी ने बताया कि, लगातार उन्हें शिकायतें मिल रही थी कि, बारगवां स्थित दो स्पा सेंटरों में आपत्तिजनक कार्य हो रहे हैं। इस सूचना पर महिला थाना प्रभारी रश्मि सोनकर डीएसपी प्रभात शुक्ला के साथ बारगवां स्थित दो स्पा सेंटर k8 स्पा सेंटर और रॉयल स्पा सेंटर पर छापेमार कार्रवाई की गई जहां उन्हें काई आपत्तिजनक वस्तु मिले है।
Sex Racket Busted: वहीं दोनों स्पा सेंटरों से 4 युवती समेत एक युवक को अरेस्ट कर महिला थाने लाए है। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस की इस छापेमार कार्रवाई से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
Follow us on your favorite platform: