Dog Bite News: एक आवारा कुत्ता…12 ग्रामीण बने शिकार, बच्ची समेत कई गंभीर, हो जाएं सावधान, कहीं आपके जिले की खबर तो नहीं..?

खंडवा में आवारा कुत्ते ने 12 ग्रामीणों को काटा, नौ लोग अस्पताल में भर्ती

Dog Bite News: एक आवारा कुत्ता…12 ग्रामीण बने शिकार, बच्ची समेत कई गंभीर, हो जाएं सावधान, कहीं आपके जिले की खबर तो नहीं..?

dog bite news/ image source: krithikasivasw x handle

Modified Date: November 12, 2025 / 11:16 am IST
Published Date: November 12, 2025 10:23 am IST
HIGHLIGHTS
  • Khandwa News: खंडवा जिले के मलगांव टेमी गांव में आवारा कुत्ते का आतंक।
  • कुत्ते ने एक के बाद एक 12 लोगों को काटा।
  • नौ घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

Dog Bite News: खंडवा: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में मंगलवार को एक आवारा कुत्ते ने 12 ग्रामीणों को काट लिया जिसके बाद नौ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने क्या बताया

Dog Bite News: अधिकारियों ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर मलगांव टेमी में आवारा कुत्ता ग्रामीणों को एक के बाद एक काटता चला गया। जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल ने संवाददाताओं को बताया,‘‘कुत्ते के काटे जाने के बाद नौ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनके जख्मों के इलाज के साथ ही उन्हें रेबीज रोधी इंजेक्शन लगाया गया।’’

एक बच्ची भी बुरा तरह घायल

उन्होंने बताया कि घायलों में एक बच्ची और सात महिलाएं शामिल हैं। पीड़ितों में शामिल शर्मिला ने बताया,‘‘मैं अपनी बेटी के साथ मजदूरी के लिए जा रही थी। तभी आवारा कुत्ता मेरी बेटी की ओर लपका। मैंने बेटी को बचाने की कोशिश की, तो कुत्ते ने मुझे भी घायल कर दिया। पास से गुजर रहे लोगों ने हमें बचाया।’’

 ⁠

ग्रामीणों में भय का माहौल

Khandwa News: उन्होंने बताया कि आवारा कुत्ते ने गांव के 12 लोगों पर हमला करके उन्हें घायल कर दिया जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है।

इन्हें भी पढ़ें :- 

Bijapur Naxal News: पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, नक्सल कमांडर पापा राव की पत्नी ढेर, 1 नक्सली चढ़ा जवानों के हत्थे

Bilaspur Train Accident: 4 नवंबर के भीषण रेल हादसे ने फिर छीनी एक और जान ! बिलासपुर हादसे में अब 14 मौतें, जांच में सामने आ सकते हैं चौंकाने वाले सच !


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।