Khandwa news: चक्काजाम करना पड़ा भारी, पार्षद सहित 20 लोगों पर FIR, जानिए क्या है माजरा
FIR lodged against 20 other people including councilor in Khandwa चक्काजाम करना पड़ा भारी, पार्षद सहित 20 लोगों पर FIR, जानिए क्या है माजरा
FIR lodged against 20 other people including councilor sitting on dharna regarding water problem
खंडवा। मंगलवार को खंडवा के खानशाहवली क्षेत्र में पार्षद मोहम्मद शब्बीर कादरी के साथ वार्ड वासियों ने जल संकट की समस्या को लेकर चक्का जाम कर दिया था, जिसके बाद मेन रोड पर जाम की स्थितियां निर्मित हो गई थी। सूचना मिलते ही मोघट थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पार्षद सहित वार्ड वासियों को समझाइश देकर रोड से हटवाकर आवागमन शुरू करवाया।
READ MORE: शहर में सुरक्षित नहीं जनप्रतिनिधियों के घर, दिनदहाड़े हो रही ऐसी वारदातें
इस मामले में अब मोघट थाना पुलिस ने वार्ड पार्षद मोहम्मद शब्बीर कादरी सहित लगभग 20 अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही है। सिटी एसपी पूनमचंद्र यादव ने बताया कि खानशाहवाली पार्षद तथा क्षेत्र के अन्य लोगों द्वारा रोड पर चक्का जाम कर मार्ग को अवरुद्ध किया गया थe, जिसके बाद मोघट थाने में पार्षद सहित 15से20 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। IBC24 से प्रतीक मिश्रा की रिपोर्ट

Facebook



