Girl Addicted to Mobile : रात होते ही मोबाइल पर ऐसा काम करती थी युवती, मां ने रंगे हाथों पकड़ा तो घर से भागी, फिर कर बैठी ये कांड
रात होते ही मोबाइल पर ऐसा काम करती थी युवती...Girl Addicted to Mobile: The girl used to do such things on her mobile as soon as the night
- दसवीं कक्षा की छात्रा को लग गई गलत लत,
- मां की डांट से नाराज होकर दोस्त के साथ घर से भागी
- दोनों नाबालिग खंडवा रेलवे स्टेशन पर टीटीई द्वारा पकड़े गए
खंडवा : Girl Addicted to Mobile : खंडवा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां रीवा की एक 15 वर्षीय दसवीं कक्षा की छात्रा मां की डांट से नाराज होकर अपने सहपाठी के साथ घर से भाग गई। बिना टिकट यात्रा कर रही इन दोनों नाबालिगों को रेलवे पुलिस ने खंडवा स्टेशन पर पकड़ लिया और उन्हें बाल कल्याण समिति (CWC) के हवाले कर दिया।
Girl Addicted to Mobile : रीवा की रहने वाली छात्रा बोर्ड परीक्षा की तैयारी के दौरान मोबाइल फोन पर सोशल मीडिया चला रही थी। जब उसकी मां ने यह देखा तो उन्होंने मोबाइल छीन लिया और उसे डांट दिया। इससे नाराज होकर लड़की ने घर छोड़ने का फैसला किया और अपने 17 वर्षीय सहपाठी को बुलाया। दोनों बिना किसी योजना के बेतरतीब तरीके से ट्रेन में सवार हो गए और बिना टिकट यात्रा करने लगे। जब ट्रेन खंडवा स्टेशन पहुंची, तो ट्रेन टिकट निरीक्षक (TTE) ने उनकी टिकट जांची और बिना टिकट पाए जाने पर आरपीएफ को सौंप दिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि वे नाबालिग हैं, जिसके बाद उन्हें बाल कल्याण समिति (CWC) को सौंपा गया।
Girl Addicted to Mobile : बाल कल्याण समिति ने बच्चों के माता-पिता को सूचना दी, जिसके बाद माता-पिता रीवा से खंडवा पहुंचे और अपने बच्चों को वापस ले गए। CWC के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने बताया कि दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते हैं और दसवीं कक्षा के छात्र हैं। काउंसलिंग के दौरान लड़की ने बताया कि वह मोबाइल चलाने की आदी है, लेकिन उसकी मां ने बोर्ड परीक्षा के कारण उसे फोन से दूर रहने को कहा, जिससे गुस्से में आकर उसने घर छोड़ दिया। बाल कल्याण समिति ने काउंसलिंग के बाद दोनों बच्चों को उनके माता-पिता को सौंप दिया। माता-पिता ने भरोसा दिलाया कि अब वे अपने बच्चों पर सही तरीके से ध्यान देंगे और उनकी शिक्षा में सहयोग करेंगे। अब दोनों नाबालिग अपने घर लौट गए हैं और परीक्षा की तैयारी में जुट जाएंगे।

Facebook



