Khandwa Case Update: खंडवा में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस से 8 की मौत, सभी का एक साथ गांव से उठी अर्थियां

खंडवा में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस से 8 की मौत...Khandwa Case Update: Tragic accident in Khandwa! 8 people died due

Modified Date: April 4, 2025 / 12:35 pm IST
Published Date: April 4, 2025 12:31 pm IST
HIGHLIGHTS
  • खंडवा के कोंडावत गांव में दर्दनाक हादसा,
  • कुएं में जहरीली गैस से 8 की मौत,
  • आठ लोगों की एक साथ उठी अर्थियां,

खंडवा: Khandwa Case Update: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के कोंडावत गांव में गुरुवार को हुए दर्दनाक हादसे के बाद शुक्रवार को भारी शोक और गमगीन माहौल में आठों मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जब एक साथ आठ अर्थियां गांव से उठीं तो हर कोई फफक-फफककर रो पड़ा। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है किसी के घर चूल्हा नहीं जला। परिजनों के साथ-साथ गांव के हर व्यक्ति की आंखें नम थीं।

Read More:  Shikhar Khel Award Announced: प्रदेश सरकार ने की खेल पुरस्कारों की घोषणा, लाइफटाइम अचीवमेंट समेत 27 अवॉर्डी के नाम घोषित, देखें पूरी लिस्ट

कैसे हुआ हादसा?

Khandwa Case Update: गुरुवार को गांव के एक गहरे कुएं की सफाई के दौरान आठ लोग जहरीली गैस की चपेट में आ गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। सभी को खंडवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया और गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

 ⁠

Read More:  Waqf Amendment Bill Passed In Rajya Sabha: देर रात राज्यसभा में भी पास हुआ वक्फ संशोधन बिल, जानें पक्ष-विपक्ष में पड़े कितने वोट

हादसे में जान गंवाने वालों के नाम

  1. राकेश पटेल (21 वर्ष)
  2. वासुदेव पटेल (40 वर्ष)
  3. अर्जुन पटेल (35 वर्ष)
  4. गजानंद पटेल (35 वर्ष)
  5. मोहन पटेल (48 वर्ष)
  6. अजय पटेल (25 वर्ष)
  7. शरण पटेल (40 वर्ष)
  8. अनिल पटेल (25 वर्ष)

Read More: Summer Special Trains 2025: गर्मी की छुट्टियों के लिए रेलवे का खास गिफ्ट, इन शहरों के लिए समर स्पेशल ट्रेन, यात्रा से पहले देख लें लिस्ट

सरकार की ओर से सहायता राशि

Khandwa Case Update: इस घटना के बाद खंडवा कलेक्टर ऋषव कुमार गुप्ता ने घोषणा की कि मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। प्रशासन ने तत्काल राहत राशि आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गांव में हर तरफ मातम पसरा हुआ है। परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया हैं। पूरे गांव में किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला हैं। हादसे के बाद पूरे खंडवा जिले में शोक की लहर दौड़ गई।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।