Khandwa Crime News : दोस्तों को होटल में छोड़कर अकेला ही नर्मदा स्नान करने पहुंच गया युवक, नदी में शव मिलने से मचा हड़कंप
दोस्तों को होटल में छोड़कर अकेला ही नर्मदा स्नान करने पहुंच गया युवक...Khandwa Crime News: Leaving his friends in the hotel, the young man
Khandwa Crime News: Image Source-IBC24
खंडवा : Khandwa Crime News ओंकारेश्वर में एक युवक की लाश मोरटक्का से बरामद की गई है, जो महाराष्ट्र के नागपुर का रहने वाला था। मृतक युवक का नाम कामेश महाजन (30) था, जो अपने तीन दोस्तों के साथ ओंकारेश्वर घूमने आया था। जानकारी के अनुसार, कामेश महाजन सुबह नर्मदा नदी में स्नान करने के लिए अकेला ही मोरटक्का क्षेत्र पहुंचा था, जबकि उसके दोस्त होटल में रुके थे। पुलिस का कहना है कि कामेश की नर्मदा नदी में डूबने से मौत हुई है, लेकिन इस घटना के संदर्भ में कुछ संदेह भी उत्पन्न हो रहा है, क्योंकि वह अकेले नदी में स्नान करने क्यों गया था, जबकि उसके दोस्त होटल में थे।
Khandwa Crime News मांधाता थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटनास्थल पर अधिक जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। मृतक कामेश महाजन नागपुर के पारसेवनी गांव का निवासी था। पुलिस को संदेह है कि कुछ और बिंदुओं पर भी छानबीन की आवश्यकता हो सकती है, और जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी।

Facebook



