Reported By: Saurabh Singh Parihar
,B.Ed Entrance Exam 2025 Chhattisgarh: 'समय से पहले कर दिया गया गेट बंद / Image Source: IBC24
रायपुर: B.Ed Entrance Exam 2025 Chhattisgarh 22 मई 2025 गुरुवार को B.Ed एवं D.El.Ed. प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। प्रथम पाली में पूर्वान्ह 10:00 बजे से 12:15 बजे तक B.Ed प्रवेश परीक्षा तथा द्वितीय पाली में अपरान्ह 02:00 बजे से 04:15 बजे तक D.El.Ed. प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है। लेकिन राजधानी रायपुर से अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं देने की खबर सामने आ रही है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि समय से पहले स्कूल का गेट बंद कर दिया गया था।
B.Ed Entrance Exam 2025 Chhattisgarh मिली जानकारी के अनुसार B.ED परीक्षा के लिए राजधानी रायपुर के मायाराम सुरजन स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा केंद्र में आए अभ्यर्थियों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि समय से पहले गेट बंद कर दिया गया, जिसके कारण वो परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए और उनक साल खराब हो गया। हालांकि अभी स्कूल प्रबंधन की ओर से इस संबंध में कोई जवाब सामने नहीं आया है।
आज सुबह 10:15 बजे से आयोजित B.Ed परीक्षा के लिए मायाराम सुरजन स्कूल समेत कई केंद्रों पर व्यवस्थाएं की गई थीं।
लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले ही कई परीक्षार्थियों को केंद्र के बाहर रोक दिया गया।
छात्रों का आरोप है कि परीक्षा केंद्र का गेट समय से पहले बंद कर दिया गया,… pic.twitter.com/IWGCX0HElj — IBC24 News (@IBC24News) May 22, 2025