Publish Date - September 4, 2025 / 10:11 AM IST,
Updated On - September 4, 2025 / 10:11 AM IST
Khandwa News/Image source: IBC24
HIGHLIGHTS
इंदिरा सागर बांध के 12 गेट खुले,
नर्मदा नदी में बाढ़ का खतरा,
बिजली उत्पादन जारी,
खंडवा: Khandwa News: नर्मदा नदी के उपरी हिस्सों में हो रही बारिश के साथ ही तवा और बरगी बांध से छोड़ा गया पानी आ रहा है। इसीलिए मध्य प्रदेश के खंडवा में बने इंदिरा सागर बांध के 12 रेडियल गेट खोल दिए गए हैं, जिनसे नर्मदा नदी में 8720 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
Khandwa News: बंपर जलभराव के चलते इंदिरा सागर बांध से 1000 मेगावाट बिजली लगातार बनाई जा रही है। बताया जा रहा है कि इंदिरा सागर बांध का जलस्तर बुधवार को 261.51 मीटर रहा। इस बांध में 262.13 मीटर ऊंचाई तक पानी भरा जाता है।
Khandwa News: शाम 6:30 बजे बांध के बाद 8 गेट 2.5 मीटर और 4 गेट 2 मीटर ऊंचाई तक खोल दिए गए। बांध के 12 गेट से पानी छोड़ने के साथ ही पावरहाउस से सतत बिजली बनाकर नदी में पानी छोड़ा जा रहा है।