Khandwa News: नर्मदा नदी में फिर बाढ़ का खतरा, इंदिरा सागर बांध के 12 गेट खुले, निचले इलाकों में अलर्ट जारी

Khandwa News: नर्मदा नदी में फिर बाढ़ का खतरा, इंदिरा सागर बांध के 12 गेट खुले, निचले इलाकों में अलर्ट जारी Indira Sagar Dam water release

  • Reported By: Prateek Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - September 4, 2025 / 10:11 AM IST,
    Updated On - September 4, 2025 / 10:11 AM IST

Khandwa News/Image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • इंदिरा सागर बांध के 12 गेट खुले,
  • नर्मदा नदी में बाढ़ का खतरा,
  • बिजली उत्पादन जारी,

खंडवा: Khandwa News:  नर्मदा नदी के उपरी हिस्सों में हो रही बारिश के साथ ही तवा और बरगी बांध से छोड़ा गया पानी आ रहा है। इसीलिए मध्य प्रदेश के खंडवा में बने इंदिरा सागर बांध के 12 रेडियल गेट खोल दिए गए हैं, जिनसे नर्मदा नदी में 8720 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

Read More : पहले भतीजे ने मौसी को बेहोश कर किया रेप… फिर बर्बर हत्या, दरिंदे ने शव को बक्से में छिपाया, सामने आई मर्डर मिस्ट्री की पूरी कहानी

Khandwa News:  बंपर जलभराव के चलते इंदिरा सागर बांध से 1000 मेगावाट बिजली लगातार बनाई जा रही है। बताया जा रहा है कि इंदिरा सागर बांध का जलस्तर बुधवार को 261.51 मीटर रहा। इस बांध में 262.13 मीटर ऊंचाई तक पानी भरा जाता है।

Read More : ‘हम आदिवासी हैं, हम हिंदू नहीं हैं’, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बड़ा बयान, कहा- समाज को खुद पर गर्व होना चाहिए

Khandwa News:  शाम 6:30 बजे बांध के बाद 8 गेट 2.5 मीटर और 4 गेट 2 मीटर ऊंचाई तक खोल दिए गए। बांध के 12 गेट से पानी छोड़ने के साथ ही पावरहाउस से सतत बिजली बनाकर नदी में पानी छोड़ा जा रहा है।

"इंदिरा सागर बांध खंडवा" में कितने गेट खोले गए हैं और पानी कितना छोड़ा जा रहा है?

इंदिरा सागर बांध के 12 रेडियल गेट खोले गए हैं, जिससे नर्मदा नदी में लगभग 8720 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

"इंदिरा सागर बांध खंडवा" का वर्तमान जलस्तर कितना है?

बांध का जलस्तर बुधवार को 261.51 मीटर था, जबकि इसकी अधिकतम क्षमता 262.13 मीटर है।

"इंदिरा सागर बांध खंडवा" से बिजली उत्पादन की स्थिति क्या है?

बंपर जलभराव के कारण यहां से लगातार 1000 मेगावाट बिजली उत्पादन किया जा रहा है।

"इंदिरा सागर बांध खंडवा" के गेट कितनी ऊंचाई तक खोले गए हैं?

शाम 6:30 बजे 8 गेट 2.5 मीटर और 4 गेट 2 मीटर ऊंचाई तक खोले गए हैं।

"इंदिरा सागर बांध खंडवा" से छोड़े गए पानी का प्रभाव क्षेत्र क्या हो सकता है?

बांध से छोड़ा गया पानी नर्मदा नदी के निचले इलाकों में जलस्तर बढ़ा सकता है, जिससे बाढ़ की संभावना बनी रहती है, इसलिए स्थानीय प्रशासन सतर्क है।