Khandwa News: ‘सभी मदरसों और मस्जिदों की हो जांच’, बीजेपी विधायक ने SP ऑफिस पहुंच कर की मांग, कहा- मुख्यमंत्री को भी…

Khandwa News: 'सभी मदरसों और मस्जिदों की हो जांच', बीजेपी विधायक ने SP ऑफिस पहुंच कर की मांग, कहा- मुख्यमंत्री को भी...

Khandwa News: ‘सभी मदरसों और मस्जिदों की हो जांच’, बीजेपी विधायक ने SP ऑफिस पहुंच कर की मांग, कहा- मुख्यमंत्री को भी…

Khandwa News/Image Source: IBC24

Modified Date: November 2, 2025 / 11:01 pm IST
Published Date: November 2, 2025 11:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मदरसे से बरामद 19 लाख के नकली नोट
  • बीजेपी विधायक भी मौके पर पहुंची
  • विधायक ने मांगी पूरे राज्य के मदरसों की जांच

खंडवा: Khandwa News: बीजेपी विधायक कंचन तनवे एसपी ऑफिस पहुंचीं। उन्होंने सभी मदरसों और मस्जिदों की जांच की मांग की और कहा कि मुख्यमंत्री को भी पूरी घटना से अवगत कराऊंगी। उन्होंने बताया कि इस तरह की हरकतें देश को खोखला करने की चाल हैं। खंडवा के पेठिया गांव स्थित मदरसे से पुलिस ने लगभग 19 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। मध्य प्रदेश के खंडवा में एक मस्जिद के इमाम के कमरे से लगभग 19 लाख रुपए की नकली करेंसी बरामद होने का मामला सामने आया है।

जावर थाना क्षेत्र के पेठिया गांव स्थित इमाम के कमरे से पुलिस ने नकली नोटों का जखीरा बरामद किया है। पुलिस लगातार इस मामले की जांच में जुटी हुई है। इसी बीच खंडवा से भाजपा विधायक कंचन तनवे भी मामले की जानकारी मिलते ही ताबड़तोड़ एसपी ऑफिस पहुंचीं। उन्होंने एडिशनल एसपी महेंद्र तारनेकर से मिलकर मामले की जानकारी ली। मीडिया से बात करते हुए भाजपा विधायक कंचन तनवे ने कहा कि नकली नोटों के मिलने की जानकारी जैसे ही मुझे मिली, मैं तुरंत एडिशनल एसपी से मिलने चली आई। हमारी मांग है कि सभी मस्जिदों और मदरसों की जांच होनी चाहिए क्योंकि नकली नोटों की यह चाल देश को खोखला करने की साजिश नजर आ रही है।

Khandwa News: इतना ही नहीं, बीजेपी विधायक ने इस घटना की शिकायत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से करने की बात भी कही। बता दें कि रविवार को खंडवा पुलिस ने जावर थाना क्षेत्र के पेठिया गांव स्थित मस्जिद के इमाम जुबेर अंसारी के कमरे से 19 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। इमाम जुबेर अंसारी को कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र की मालेगांव पुलिस ने 10 लाख रुपए की नकली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया था।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।