‘सर तन से जुदा’ मामले ने पकड़ा तूल, नेता ने की सख्त कार्रवाई की मांग

head separated from body: 'सर तन से जुदा' मामले ने पकड़ा तूल, नेता ने की सख्त कार्रवाई की मांग

‘सर तन से जुदा’ मामले ने पकड़ा तूल, नेता ने की सख्त कार्रवाई की मांग

head separated from body

Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: August 12, 2022 5:24 pm IST

head separated from body: खंडवा। नुपूर शर्मा द्वारा की गई बयानबाजी का समर्थन करना लोगों पर जानलेवा बनता जा रहा है। समर्थन करने वालों के पास धमकी भरे मेसेज आ रहे है। हाल ही में हिंदूवादी नेता अशोक पालीवाल को सोशल मीडिया पर कमेंट कर सर तन से जुदा कर देने का मेसेज आया था। जिसके बाद धमकी देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अशोक पालीवाल अपने समर्थकों के साथ एफ आई आर कराने कोतवाली थाने पहुंचे। उनके साथ बीजेपी के नेता भी कोतवाली थाने पहुंचे। बता दें कि अशोक पालीवाल ने मुहर्रम के जुलूस में “सर तन से जुदा” का नारा लगाने वालो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

ये भी पढ़ें- चुनाव में सरकार की मदद करने वाले अधिकारियों की खैर नहीं! पूर्व सीएम तैयार कर रहे लिस्ट

सख्त कार्रवाई की मांग

head separated from body: अशोक पालीवाल ने बताया कि इस तरह की घटना लगातार सामने आ रही है, इनके खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई किया जाना बेहद जरूरी हो गया है। इनके पीछे जो भी लीडर काम कर रहे हैं, उनका पर्दाफाश होना जरूरी है। यहां एफ आई आर कराने आए मामले को लेकर खंडवा के सिटी एसपी पीसी यादव ने कहा कि अशोक पालीवाल अपने समर्थकों के साथ आवेदन देने पहुंचे थे मामले की जांच की जा रही है, जल्द कार्रवाई की जाएगी।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...