Hanuwantiya Island: मिनी गोवा में पर्यटकों की धूम, नया साल मनाने बड़ी संख्या में हनुवंतिया टापू पहुंचे सैलानी
Hanuwantiya Island: मिनी गोवा में पर्यटकों की धूम, नया साल मनाने बड़ी संख्या में हनुवंतिया टापू पहुंचे सैलानी
Hanuwantiya Island
प्रतीक मिश्रा, खंडवा।
Hanuwantiya Island: मध्यप्रदेश के मिनी गोवा कहे जाने वाले हनुवंतिया टापू पर नए साल का जश्न मनाने बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। जहां पर्यटक लग्जरी टेंट सिटी में रुककर नए साल की छुट्टियों का लुफ्त उठा रहे हैं। जल, थल और आसमान तक होने वाली रोमांचक गतिविधियों ने पर्यटकों को जमकर लुभाया है। हनुवंतिया टापू पर चल रहे जल महोत्सव का लुफ्त उठाने बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।
Hanuwantiya Island: बता दें, कि जल महोत्सव के दौरान यहां बने राइडिंग, जलपरी, बोट राइडिंग, पैरामोटरिंग, पैरासीलिंग, हॉट एयर बैलून और वॉल क्लाइंबिंग जैसी कई एक्टिविटी और एडवेंचर गेम होते हैं। इन एक्टिविटीज में इस बार आईलैंड क्रूज़, स्पीड बोटिंग, स्विंग ब्रिज, स्काय साइक्लिंग या जिपलाइन साइक्लिंग भी करवाई जाएगी। पहली बार पर्यटकों लग्जरी सात सीटर रोगल सीरिज बोट व आइलैंड टूर भी कर सकेंगे।

Facebook



