Khargone news: बड़ी कार्रवाई..! इस मामले में दोषी पाए जाने पर 17 शिक्षक निलंबित, 5 अतिथि शिक्षकों की सेवाएं समाप्त
बड़ी कार्रवाई..! इस मामले में दोषी पाए जाने पर 17 शिक्षक निलंबित, 5 अतिथि शिक्षकों की सेवाएं समाप्त 17 teachers suspended in this case
17 teachers suspended for mass copying during class 10th exam
17 teachers suspended for mass copying during class 10th exam: खरगोन। जिले के भगवानपुरा विकासखंड के दूरस्थ पहाड़ी अंचल के सिरवेल स्थित हाई स्कूल में कक्षा 10वी की परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल के मामले में खरगोन जिले के कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए नकल प्रकरण के एक बड़े रैकेट में शामिल 17 शिक्षकों को सस्पेंड करते हुए 5 अतिथि शिक्षकों को सेवा से पृथक करने की बड़ी कारवाई की है।
Read More: राजस्व कार्यालय में लगी भीषण आग, सैकड़ों दस्तावेज जलकर खाक, साजिश की जताई जा रही आशंका
परीक्षा के दौरान नकल मामले में प्रदेश की यह सबसे बड़ी कारवाई मानी जा रही है। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के निर्देश पर जन जातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त ने परीक्षा केंद्राध्यक्ष अशोक जायसवाल,सहायक केंद्राध्यक्ष सहित कुल 17 शिक्षको को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए है, जबकि नकल प्रकरण में संलिप्त 5 अतिथि शिक्षकों को भी पद से हटा दिया गया है। कलेक्टर की इस बड़ी कारवाई से पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है।
उल्लेखनीय है कि सात मार्च को कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में जन जातीय विभाग,शिक्षा और पुलिस विभाग द्वारा सिरवेल स्कूल में 10 वी के सामाजिक विज्ञान की परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल कराते कुल 9 लोगो को रंगेहाथों पकड़ा था, जिनमें 8 शिक्षक और एक अतिथि शिक्षक शामिल था। इस दौरान टीम को एक खंडहर नुमा कमरे से बड़ी मात्रा में नकल सामग्री सहित 10 वी का पेपर, गाइड के पन्ने, कार्बन कापी में लिखे हुए आब्जेक्टिव प्रश्नों के उत्तर सहित चार मोबाइल और एक कार जब्त की गई थी। जिसके बाद सभी 9 शिक्षको को परीक्षा अधिनियम की धारा 3 डी के तहत सिरवेल पुलिस चौकी में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था।
Read More: कागजों में अटके प्रशासन के दावे..! आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र
कलेक्टर की जांच में खुलासा हुआ है कि नकल के इस रैकेट में भगवानपुरा सहित झिरन्या ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों के सरकारी शिक्षक भी शामिल थे। संभवतः निलंबित किए गए यह सभी शिक्षक परीक्षार्थियों से पैसे वसूल कर सामूहिक नकल कराते थे। जिससे स्कूल का रिजल्ट भी बेहतर हो सके। 17 शिक्षको को निलंबित करने के मामले को लेकर खरगोन एसडीएम ओम नारायण सिंह का कहना है कि कलेक्टर के निर्देश पर बहुत बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया गया है। जिसके बाद नकल प्रकरण में शामिल 17 शिक्षको को निलंबित किया गया है जबकि 5 अतिथि शिक्षको की सेवा समाप्त करने की कारवाई की गई है। सबको आईडेंटिफाई किया है और विधिवत प्रकरण से जुड़े होने के कारण इन पर कार्यवाही की गई है।
Read More: कमांडो की ट्रेनिंग कर लौटा प्रेमी बना हैवान, प्रेमिका के भाई को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
17 शिक्षको पर निलंबन की कार्रवाई की गई है और 5 अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्ति को लेकर आदिवासी विकास सहायक आयुक्त कार्यवाही कर रहे हैं। कलेक्टर को नकल की सूचना थी जिसके बाद रात में ही टीम गठित कर ली गई थी सुबह सुबह हम मौके पर पहुंच गए थे। दूसरे रास्ते से वेश बदलकर हम लोग पहुंचे थे सेंटर के पीछे ही एक स्थान पर बैठकर शिक्षक नकल सामग्री तैयार कर रहे थे। वहां जाने पर पता चला कि सहायक अध्यापक एक सुनसान मकान में नकल कराने की सामग्री तैयार करा रहा था। सुनसान मकान में पहुंचे तो वहां पर नकल कराने की सामग्री तैयार की जा रही थी और सुनियोजित तरीके से रैकेट काम कर रहा था।

Facebook



