जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में लगी भीषण आग, जलकर खाक हुए लाखों के उपकरण व कागज
Fire broke out in Jila Sahakari Kendriya Bank of Barwah जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में लगी भीषण आग, जलकर खाक हुए लाखों के उपकरण व कागज
Equipment and paper worth lakhs burnt due to fire in Jila Sahakari Kendriya Bank
खरगोन। खरगोन जिले के बड़वाह थाना क्षेत्र के महेश्वर रोड स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यदित की मंडी शाखा बडवाह में सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। स्थानीय रहवासियों ने बैंक के अंदर से धुआं निकलते देखा तो तत्काल दमकल एवं बैंक कर्मचारियों को घटना की जानकारी दी।
Read More: इस कीड़े ने एक ही दिन में बदल दी शख्स की जिंदगी, शादीशुदा लाइफ भी हुई खराब, अब नहीं कर पा रहा ऐसे काम
मौके पर पहुँचे बड़वाह नगर पालिका के 2 दमकलो ने आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। आग लगने से बैंक के अंदर रखे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज कम्प्यूटर और फर्नीचर पूरी तरह जल गए हैं। घटना के बाद पुलिस सहित बैंक के अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच में जुट गए है। IBC24 से शशिकांत शर्मा की रिपोर्ट

Facebook



