MP News: बकरी चोर गिरोह का भंडाफोड़, दो दर्जन से ज्यादा बकरियां जब्त, इन क्षेत्रों में दे रहे वारदात को अंजाम
Goat thief gang busted बकरी चोर गिरोह का भंडाफोड़, दो दर्जन से ज्यादा बकरियां जब्त, इन क्षेत्रों में दे रहे वारदात को अंजाम
Goat thief gang busted in Khargone, 30 goats recovered, seven accused arrested
Khargone goat thief gang busted खरगोन। जिले की खलटांका पुलिस ने गावों से बकरियां चुराने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 30 बकरियां बरामद कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से बकरियों की चोरी कर रहे थे। गिरोह से खरगोन जिले सहित इंदौर ग्रामीण और धार जिले की 10 बड़ी बकरी चोरी घटना का फिलहाल खुलासा हुआ है। वहीं, गिरोह का एक मुख्य आरोपी फरार है।
READ MORE: खेत में संदिग्ध अवस्था में मिली महिला की लाश, इलाके में फैली सनसनी
पुलिस को आशंका है कि गिरोह के तार किसी बड़े गिरोह से जुड़े हो सकते हैं। खरगोन जिले के महाराजखेडी में गत 14 जुलाई को गांव के किसान की 92 बकरियां चोरी हुई थी। इस दौरान आरोपियों ने वाहन में भरकर चोरी कर ले जा रही 5 बकरियों के चिल्लाने पर गला रेत कर मार डाला था। सभी आरोपी धार जिले के बताये जा रहे हैं। आरोपी इन्दौर, धार, खरगोन जिले और उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में वारदात को अंजाम देते थे। पहले रैकी कर गिरोह योजनाबद्ध तरिके चोरी की घटना करता था। खलटांका पुलिस अब पकडे गये आरोपियों से गिरोह के नेटवर्क को लेकर पूछताछ कर रही है।
READ MORE: सावधान..! गांव के सरपंच और पंच ही कर रहे ऐसा काम, कारनामे जानकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन
एसपी धर्मवीर सिह ने मीडिया को बताया की लंबे समय से बकरी चोरी की घटना की सूचना मिल रही थी। खलटांका पुलिस चौकी क्षेत्र में एक ग्रामीण किसान के यहाॅ 92 बकरीयो की चोरी को पुलिस ने गंभीरता से लिया। विशेष टीम बनाकर एक बकरी चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। सभी आरोपी धार जिले है। रैकी कर खरगोन इन्दौर और धार जिले में 10 चोरी की घटनाओ का खुलासा हुआ है। इनके नेटवर्क और अन्य घटना को लेकर रिमांड लेकर पूछताछ करेगे। मुख्य आरोपी फरार है। पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते है। IBC24 से शशिकांत शर्मा की रिपोर्ट

Facebook



