Reported By: Shashikant Sharma
,Illegal Weapons Seized
खरगोन। Illegal Weapons Seized: खरगोन जिले की बैडिया पुलिस द्वारा अवैध हथियारों को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पहली बार अवैध देशी पिस्टल और कट्टों के साथ अवैध हथियार बनाने के उपयोग में आने वाली बैरल को भी पकड़ा है। जिसकी कुल कीमत करीब चार लाख 80 हजार रुपए आंकी जा रही है। इस दौरान पुलिस द्वारा घेराबंदी करते अवैध हथियारों को सप्लाई करने जा रहे एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
एसपी धर्मराज मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बैडिया थाने के टीआई धर्मेंद्र यादव को सूचना मिली थी कि मर्दलिया गांव में बड़ी नहर के पास आरोपी शेर सिंह उर्फ शेरा सिकलीकर निवासी सिगनूर अवैध हथियारों के खेप लेकर जा रहा है। जब इसकी तलाशी ली तो इसके कब्जे से 21 अवैध पिस्टल सहित हथियार बनाने के उपयोग में आने वाली 20 बैरल जब्त की गई है।
Illegal Weapons Seized: वहीं एसपी मीणा के अनुसार पहली बार अवैध हथियारों के साथ बड़ी मात्रा में बैरल भी जब्त की गई। आरोपी द्वारा यह बैरल गुजरात के सूरत और महाराष्ट्र से लाना बता रहा है। पुलिस द्वारा अब आरोपी का रिमांड लेकर इसके नेटवर्क को लेकर और बेरल बेचने वाले आरोपी को लेकर पूछताछ कर रही ताकि और भी खुलासे हो सके।