Khargone Blind Murder Solved: कर्मचारी की गर्लफ्रेंड से मालिक का अवैध संबंध.. फिर रची गई क़त्ल की खौफनाक साजिश, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा..
जहां पालोना के जंगल में गमछे से गला दबा कर चारों आरोपियों द्वारा उसकी हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया था। जिसके बाद पुलिस टीम ने कड़ी से कड़ी जोड़ कर किया घटना मे शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
- 🔹 शोरूम मालिक ही निकला हत्या का मास्टरमाइंड
- 🔹 सुनसान जंगल में रची गई साजिश
- 🔹 सुपारी किलिंग का खुलासा, चार गिरफ्तार
Khargone Blind Murder Solved: खरगोन: जिले की हेलापड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र में गत 5 मई 2025 को बुरहानपुर निवासी एक युवक के अंधेकत्ल का पर्दाफाश करते हुए कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
युवक की हत्या की प्लानिंग का मास्टरमाइन्ड ट्रैक्टर शोरूम का मालिक ही निकला। जहां बुरहानपुर के ट्रैक्टर शोरूम मालिक सांवत उर्फ रितेश पाटिल के अपने ही शो रुम पर काम करने वाले मृतक कर्मचारी चेतन को मौत के घाट उतार दिया। शो रुम मालिक के मृतक कर्मचारी चेतन की महिला मित्र से अवैध संबंध थे। इस दौरान अवैध संबंधों का पता मृतक कर्मचारी को लग जाने से ट्रैक्टर शो रुम मालिक सांवत ने दो आरोपियों को एक एक लाख और तीसरे को 50 हजार मे सुपारी देकर हत्या कारवाई।
Read Also: दंतेवाड़ा NMDC के एजीएम और पत्नी पर नाबालिग बच्ची ने लगाए गंभीर आरोप, बचेली थाने में मामला दर्ज
Khargone Blind Murder Solved: इस दौरान आरोपियों ने मृतक को ग्राहक बन कर खरगोन जिले की हेला पड़ाव के पालोना गांव के सुनसान जगह पर पैसे देने के लिए बुलाया था। जहां पालोना के जंगल में गमछे से गला दबा कर चारों आरोपियों द्वारा उसकी हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया था। जिसके बाद पुलिस टीम ने कड़ी से कड़ी जोड़ कर किया घटना मे शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Facebook



