दंतेवाड़ा NMDC के एजीएम और पत्नी पर नाबालिग बच्ची ने लगाए गंभीर आरोप, बचेली थाने में मामला दर्ज

FIR Against NMDC AGM and his wife: एनएमडीसी बचेली में पदस्थ एजीएम और उनकी पत्नी पर नाबालिग से मारपीट का आरोप है । 12 साल की नाबालिग बच्ची से घरेलू काम करवाने और प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप सामने आया है।

  •  
  • Publish Date - July 6, 2025 / 07:57 PM IST,
    Updated On - July 6, 2025 / 07:57 PM IST

FIR Against NMDC AGM and his wife, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • बच्ची को बिहार से लाकर उनके घर पर कराया जा रहा था काम
  • घरेलू काम करवाने और प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप

दंतेवाड़ा: FIR Against NMDC AGM and his wife, दंतेवाड़ा में नाबालिग बच्ची के शोषण का मामला सामने आया है । एनएमडीसी बचेली में पदस्थ एजीएम और उनकी पत्नी पर नाबालिग से मारपीट का आरोप है । 12 साल की नाबालिग बच्ची से घरेलू काम करवाने और प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप सामने आया है।

बताया जा रहा है कि बच्ची को बिहार से लाकर उनके घर पर काम कराया जा रहा था। मामले में बचेली थाने में BNS की धारा 115(2) और जेजे एक्ट की धारा 75 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही बाल कल्याण समिति (CWC) के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्ची का बयान दर्ज किया।

इस घटना में NMDC के अधिकारियों की भी पोल खोल करके रख दी है। नाबालिग बच्ची को दूसरे राज्य से बुलाकर उसका इस तरह से शोषण करना​ निश्चत ही कानूनन अपराध है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में दोषी अधिकारी के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है।

read more: Obscene videos: हिंदूवादी नेता के मोबाइल में मिले 50 से अधिक अश्लील वीडियो ! पुलिस ने दर्ज किया मामला 

read more: BJP Training Camp in Mainpat: कल से मैनपाट में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर, भाजपा अध्यक्ष नड्डा करेंगे उद्घाटन तो अमित शाह समापन, कांग्रेस ने शिविर को नौटंकी बताया