Khargone News: बकरीद पर गौवंश की हत्या, 7 लोग पहुंचे सलाखों के पीछे, 32 किलो मांस और अवशेष बरामद
बकरीद पर गौवंश की हत्या, 7 लोग पहुंचे सलाखों के पीछे...Khargone News: Cow slaughtered on Bakrid, 7 people behind bars, 32 kg meat and remains
Khargone News | Image Source | IBC24
- खरगोन- बकरीद पर काटा गौवंश 7 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल,
- मौके से 32 किलो मांस, छुरा समेत अवशेष बरामद,
- हिंदू संगठन पहुंचे थाने, सख्त कार्रवाई की मांग,
खरगोन: Khargone News: बकरीद के अवसर पर खरगोन जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित अंबाडोचर गांव में गौवंश काटने की घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Khargone News: पुलिस ने मौके से करीब 32 किलो मांस, एक छुरा, और अन्य अवशेष बरामद किए हैं। घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

Facebook



