Khargone Theft News: पुलिस ने किया चोर गिरोह का पर्दाफाश, लाखों रुपए के कीमती मोबाइल समेत 2 कार किए जब्त
Khargone Theft News: पुलिस ने किया चोर गिरोह का पर्दाफाश, लाखों रुपए के कीमती मोबाइल समेत 2 कार किए जब्त
Khargone Theft News
खरगोन। Khargone Theft News: खरगोन शहर से लगी जैतापुर पुलिस चौकी ने एक पारदी मोबाईल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पारदी गिरोह के सदस्यों द्वारा शिर्डी, औरंगाबाद, इंदौर सहित देश भर के धार्मिक स्थलों पर लोगों को निशाना बनाकर मोबाईल चोरी करते थे। जैतापुर पुलिस ने ग्राम सोनीपुरा स्थित पारदी गिरोह के डेरे पर छापामार कार्रवाई करते हुए गिरोह के सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल है। इस दौरान पुलिस ने आठ लाख रूपए कीमत के 26 महंगे मोबाईल जप्त करने के साथ गिरोह के पास से 18 लाख रुपए कीमत की दो कार भी पुलिस ने जप्त की है।
Read More: Feng Shui Tips: घर में रखें ये खास कटोरा, कभी नहीं होगी पैसों की तंगी, मिलेंगे लाभ ही लाभ
वहीं खास बात यह है कि एक आरोपी के पास से पुलिस ने एक आरोपी युवक के कब्जे से फर्जी प्रेस का कार्ड भी जप्त किया है। पारदी गैंग के लोग बेटमा जिला इन्दौर के निवासी है। जो देश भर में घूम घूम कर खासकर धार्मिक स्थलों पर लोगों को निशाना बनाते थे।
Khargone Theft News: एएसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल ने बताया की अन्तर्राज्यीय पारदी मोबाइल चोर गिरोह द्वारा धार्मिक स्थल पर खास तौर पर मोबाइल की चोरी करते थे। आरोपियों के कब्जे से 8 लाख रूपये के 26 मोबाइल और 18 लाख की दो कार जप्त की है। सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें 3 महिला भी शामिल है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



