Khargone News: पागल भेड़िए ने गांव में फैलाई दहशत, एक ही दिन में एक दर्जन से अधिक लोगों पर किया हमला
पागल भेड़िए ने गांव में फैलाई दहशत, एक ही दिन में एक दर्जन से अधिक लोगों पर किया हमला Mad wolf attacked more than a dozen people
Mad wolf attacked more than a dozen people in a single day
Mad wolf attacked more than a dozen people in a single day: खरगोन। जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के महाराष्ट्र की सीमावर्ती लगे तीन गांवो लींमडिया, गाड़ग्याम और खड़किया नंदी गांव में पागल जंगली भेड़िए ने बीती रात कई लोगों को काटकर घायल कर दिया, जिनमें से 9 घायल ग्रामीणों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। इनमें आदिवासी बच्चे सहित महिलाएं और पुरुष शामिल है।
READ MORE: किराना दुकान में लाखों रुपये पार करने वाले शातिर गिरफ्तार, चोरी का आईडिया देख उड़े लोगों के होश
बताया जा रहा है की बाकी करीब एक दर्जन घायलों को महाराष्ट्र के जलगांव में उपचार के ग्रामीण लेकर गये है। यह सभी ग्रामीण अलग-अलग गांवो में घर के बाहर सो रहे थे तभी एक पालग भेडिये आतंक मचाते हुए अचानक हमला कर दिया। हालांकि जिला अस्पताल खरगोन में भर्ती सभी 9 लोगों को खतरे से बाहर बताया जा रहा है। भेड़िए के पागल होने का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है।
READ MORE: रेलवे क्रॉसिंग के पास संदिग्ध अवस्था में मिली महिला की लाश, सामने आई मौत की ये वजह
मौके पर वन विभाग की टीम भी पागल भेड़िए की सर्चिंग में जुट गई है। लींमडिया, गाड़ग्याम और खड़किया नंदी गांव की घटना है। यह सभी ग्राम खरगोन जिले की महाराष्ट्र के सीमावर्ती गांव से लगे हुए है। मौके पर चैनपुर थाना क्षेत्र पुलिस भी पहुंच गई। जिला अस्पताल के सर्जन डाॅ विनय वास्कले ने बताया की 9 घायलो को जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया है। सभी का प्राथमिक उपचार किया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर हैं।
READ MORE: अज्ञात बीमारी ने बढ़ाई किसानों की चिंता, बदरा में तब्दील हो रही धान की बालियां
इधर घायल वांगरिया डोंगर सिंह निवासी गाड़ग्याम ने बताया की हम परिवार के साथ घर के बहार सो रहे थे, इस दौरान भेड़िए ने हमला कर दिया। वहीं एक अन्य बुजुर्ग ग्रामीण जोगड़िया का कहना है कि हमारे गांव में चार पांच लोगों को भेड़िए ने काट लिया था। दूसरे गांव के लोगों को भी काट लिया था जिन्हें महाराष्ट्र के जलगांव के अस्पताल में ले जाया गया है। IBC24 से शशिकांत शर्मा की रिपोर्ट

Facebook



