Khargone News: 4 करोड़ में बनकर तैयार MP का सबसे बड़ा धाम… अब एक साथ कर सकेंगे श्री श्याम धाम, खाटू श्याम, सांवलिया सेठ और सालासर बालाजी के दर्शन
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के धरगांव में 4 करोड़ रुपये की लागत से प्रदेश का पहला श्री श्याम धाम स्थापित किया गया। प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हजारों श्रद्धालु और देशभर के संत-महात्मा एकत्रित हुए। इस मंदिर में श्रद्धालु एक ही स्थान पर श्री खाटू श्यामजी, श्री सांवलिया सेठ और श्री सालासर बालाजी के दर्शन कर सकेंगे।
Khargone News / Image Source: IBC24
- मध्य प्रदेश का पहला और सबसे बड़ा श्री श्याम धाम बनकर तैयार।
- हजारों श्रद्धालु और देशभर के संत-महात्मा प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए।
- मंदिर में भव्य भजन संध्या का आयोजन, गोकुल शर्मा के भजनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए।
Khargone News: खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की पवित्र नगरी महेश्वर के समीप और नर्मदा तट से लगे धरगांव में 4 करोड़ रुपये की लागत से प्रदेश का पहला और भव्य श्री श्याम धाम स्थापित किया गया। इस मंदिर का उद्देश्य श्रद्धालुओं को एक ही स्थान पर भगवान श्री खाटू श्यामजी, भगवान श्री सांवलिया सेठ और भगवान श्री सालासर बालाजी के दर्शन कराने का है। प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हजारों श्रद्धालु और देशभर के संत-महात्मा एकत्रित हुए।
प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन
मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 29 अक्टूबर से शुरू हुए महोत्सव के दौरान हुई। देव उठनी एकादशी और खाटू श्याम जन्मोत्सव के शुभ मुहूर्त पर मंदिर के पट खोले गए। इस दौरान पूरे परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार हुआ और मंदिर को सफेद फूलों, विद्युत सजावट और रंग-बिरंगी पताकाओं से सजाया गया। श्रद्धालुओं और संत-महात्माओं की उपस्थिति में यह आयोजन अत्यंत भव्य और यादगार बना।
देशभर के बड़े संतों की उपस्थिति
महोत्सव में देशभर से आए कई प्रसिद्ध संत और महात्मा उपस्थित रहे। इनमें महामंडलेश्वर ईश्वरानंद ब्रह्मचारी, महंत विजयरामदास महाराज, उत्तम स्वामी, श्यामदास जी महाराज, महंत शशिगिरी (हिमाचल प्रदेश), साध्वी विशुद्धानंद भारती दीदी ठाकुर और प्रभुजी गुरुदेव (तिरला धाम) शामिल थे। समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, क्षेत्रीय विधायक राजकुमार मेव और पूर्व मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ भी उपस्थित रहीं। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कैलाश विजयवर्गीय ने भी इस आयोजन में भाग लिया।
भजन संध्या ने बढ़ाया उत्साह
प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन देर रात भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक गोकुल शर्मा ने खाटू श्याम के भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालु देर रात तक भजनों पर झूमते नजर आए। भजन संध्या ने मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में आध्यात्मिक माहौल बना दिया।
श्रद्धालुओं के लिए विशेष अनुभव
Khargone News: इस मंदिर की ख़ास बात ये है कि श्रद्धालु एक ही स्थान पर तीनों भगवान श्री खाटू श्यामजी, श्री सांवलिया सेठ और श्री सालासर बालाजी के दर्शन कर सकेंगे। ये सुविधा मध्य प्रदेश के किसी अन्य धार्मिक स्थल में नहीं है। श्रद्धालुओं ने प्राण प्रतिष्ठा के दौरान इस अनोखे अनुभव की सराहना की और इसे एक आध्यात्मिक वरदान बताया।
मंदिर का निर्माण
श्री श्याम सांवलिया चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा धरगांव के पास करौंदिया रोड पर इस भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया। लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से तैयार ये मंदिर मध्य प्रदेश का पहला और सबसे बड़ा श्री श्याम धाम है। इस मंदिर की स्थापना के साथ खरगोन जिले की धार्मिक पहचान और भी मजबूत हुई है। अब ये स्थान देशभर के श्रद्धालुओं के लिए एक नया आकर्षण केंद्र बन गया है।
इन्हें भी पढ़ें:
- IND W Vs SA W Final: महामुकाबला आज! भारत और साउथ अफ्रीका में कौन बनेगा नया विश्व विजेता? मुंबई की पिच पर होगी महिला क्रिकेट की सबसे बड़ी जंग
- Baahubali The Epic Released: रिलीज़ के पहले दिन तोड़े सारे रिकॉर्ड! ‘बाहुबली: द एपिक’ ने साउथ सिनेमा के बड़े रिकॉर्ड्स को दी चुनौती… जानें फैंस के रिव्यु
- Elon Musk on Whatsapp: एलन मस्क का बड़ा दावा ‘वॉट्सऐप पढ़ रहा है आपकी हर चैट!’… टक्कर देने आ रहा X Chat, जल्द होगा लॉन्च

Facebook



