PM Modi Visit MP : पीएम मोदी का MP दौरा! जनता को संबोधित कर करेंगे BJP के समर्थन में वोट की अपील, जोरशोर से चल रही आगमन की तैयारियां
PM Modi's MP visit! Will address the public and appeal for votes in support of BJP, preparations going on in full swing
PM Modi Visit MP
PM Modi Visit MP : खरगोन। खरगोन में लोकसभा चुनाव के अंतिम दिनों में बीजेपी पूरी जान फूंकते नजर आ रही है। आगामी 7 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खरगोन के नवग्रह मेला मैदान पर खरगोन के बीजेपी उम्मीदवार गजेंद्र सिंह पटेल के समर्थन में विशाल चुनावी सभा लेने पहुंचेंगे। इसके लिए बीजेपी द्वारा जोरशोर से तैयारियां भी शुरू कर दी है।
PM Modi Visit MP : पीएम नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर आज बीजेपी द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जहां बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह,खरगोन के बीजेपी विधायक बालकृष्ण पाटीदार और बीजेपी जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर ने तैयारियों को लेकर जानकारी साझा की। राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने बताया कि 7 मई को सुबह 10 बजे पीएम नरेंद्र मोदी खरगोन के नवग्रह मेला मैदान पर बीजेपी उम्मीदवार गजेंद्र सिंह पटेल के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
इस दौरान खरगोन,बड़वानी सहित खंडवा जिले की पंधाना विधानसभा सहित कुल 11 विधानसभाओं से एक लाख से अधिक मतदाता और बीजेपी कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार की उपलब्धियों की जानकारी भी मतदाताओं को देंगे। खरगोन में 13 मई को चौथे चरण में मतदान होगा। जहां बीजेपी के गजेंद्र सिंह पटेल का मुकाबला कांग्रेस के पोरलाल खरते से होगा।
उल्लेखनीय है इसके पूर्व भी 2019 के लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी गजेंद्र सिंह पटेल के समर्थन में चुनावी सभा लेने खरगोन पहुंचे थे। जिसके बाद गजेंद्र सिंह पटेल दो लाख से भी अधिक वोटों से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे।

Facebook



