बारिश का कहर, लबालब हुए तालाब, दो मासूम छात्रों की हुई मौत
Rain wreaks havoc, ponds flooded, two innocent students died : बारिश का कहर, लबालब हुए तालाब, दो मासूम छात्रों की हुई मौत
खरगोन । मध्यप्रदेश के कई इलाकों में इन दिनों तेज बारिश हो रही हैं। मौसम विभाग ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया हैं। मौसम जानकारों के मुताबिक आज प्रदेश में 24 घंटे तक तेज बारिश हो सकती हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि खरगोन में डूबने से दो मासूम छात्रों की मौत हो चुकी हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
Read more : ये है दुनिया का सबसे महंगा कीड़ा, नाम जानकर आएगी हंसी, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश
खरगोन में कल शाम से लगातार बारिश हुई जिसके चलते नदी नाले और तालाब उफान पर आ गए । दोनों मासूम तालाब को देखने के लिए आए थे। इसी दौरान कुछ ऐसी घटना घटित हुई और मासूम तालाब में डूब गए। ये पूरा मामला जैतापुर पुलिस चौकी के बीड बुजुर्ग गांव का हैं।

Facebook



