MP News: ‘हमारा खाकर हमारे ही देश का पतन कर रहे..’ लव जिहाद पर देश के प्रसिद्ध संत ने की मृत्युदंड देने की मांग

Uttam Swami Maharaj demands death penalty in love jihad cases लव जिहाद पर देश के प्रसिद्ध संत ने की मृत्युदंड देने की मांग

  •  
  • Publish Date - June 10, 2023 / 05:33 PM IST,
    Updated On - June 10, 2023 / 05:34 PM IST

Uttam Swami Maharaj demands death penalty in love jihad cases

खरगोन। देश के प्रसिद्ध संत उत्तम स्वामी महाराज ने लव जिहाद के मामले में सरकार से मृत्युदंड देने की मांग की है। संत उत्तम स्वामी आज खरगोन में एक व्याख्यान और रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा मंडल के पूर्व वाइस चेयरमैन भागीरथ कुमरावत के बुलावे पर पहुंचें थे। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए संत उत्तम स्वामी का कहना था की सरकार को लव जिहाद के मामले में सीधे मृत्युदंड देना चाहिए।

Read More: बीजेपी नेता के इन हरकतों से परेशान थी नाबालिग, उठाया खौफनाक कदम, रूह कंपा देगी पीड़िता की आपबीती 

चर्चा के दौरान स्वामी का मानना था की सनातन धर्म बहस का विषय नहीं है। सनातन धर्म का अकबर से लेकर अंग्रेजो के जमाने में भी था। अब समय आ गया है की लव जेहाद को लेकर सरकार कठोर दण्ड देना चाहिये। हमारा खाकर हमारे ही देश का पतन कर रहे हैं। इधर फिल्म केरला स्टोरी पर पूछे सवाल पर संत उत्तम स्वामी का मानना था की एक नहीं हर जिले में केरला स्टोरी जैसे स्टोरी मिलेगी। आतताई लोगों को कठोर दण्ड मिलना चाहिए। सनातन धर्म था है और रहेगा। मुगलों से लेकर अंग्रेजो तक इन्होंने सनातन धर्म को मिटाने के बहुत प्रयत्न किए, लेकिन भारत में सनातन धर्म इतना मजबूत है की ना कोई सनातन धर्म की जड़ पकड़ पाया ना ही पकड़ पाएगा। उसे कोई नष्ट नहीं कर सकता।

Read More: पार्षद की गुंडागर्दी… टोल टैक्स मांगने पर कर्मचारियों से की मारपीट, वीडियो वायरल 

मीडिया से लव जिहाद पर चर्चा करते समय उत्तम स्वामी का कहना था की लव जिहाद इतना खराब है की कुछ षडयंत्रकारी लोग लव जिहाद को बढावा दे रहे है। सरकार को इन पर नजर रखना चाहिये। ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देना चाहिए। मैं सरकार से निवेदन कर मांग करता हूं कि इस तरह से हमारे देश में ही रहकर हमारे देश का ही खाकर के हमारे लोगों का पतन करने का काम कर रहे लोग किसी माफी के लायक नहीं है। इन्हें तो मृत्युदंड देना चाहिए। IBC24 से शशिकांत शर्मा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें