Khargone news: शातिर चोरों ने अनोखे अंदाज में की चोरी, दुकान की स्थिति देखकर पुलिस का भी माथा चकराया

Thieves stole expensive smart mobile phones worth lakhs from mobile shop शातिर चोरों ने अनोखे अंदाज में की चोरी, दुकान की स्थिति देखकर पुलिस का भी माथा चकराया

  •  
  • Publish Date - February 21, 2023 / 06:49 PM IST,
    Updated On - February 21, 2023 / 06:49 PM IST

Thieves stole expensive smart mobile phones worth lakhs from mobile shop

खरगोन। जिले के बड़वाह में नर्मदा रोड पर हकीमी पेट्रोल पंप के सामने अज्ञात चोरों ने एक मोबाइल शॉप से करीब 5 से 6 लाख रुपए कीमत के महंगे स्मार्ट मोबाईल फोन चोरी कर ले गए। जबकि सस्ते मोबाईल फोन और एसेसरीज वही छोड़ दिए। चोरों ने दुकान में घुसने के लिए पीछे की तरफ दुकान की दीवार में छेद कर अंदर प्रवेश किया। उसके बाद चोरों ने आराम से चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

Read more: Vidisha News: शहर में फिल्मों की तर्ज पर फैला आतंक..! खुलेआम युवक के साथ की घिनौनी हरकत, बर्बरता का वीडियो वायरल

आज सुबह जब दुकान संचालक ने दुकान का शटर उठाया तो दीवार के अंदर गड्ढा देखकर होश फाख्ता हो गए।दुकान मालिक ने तुरंत इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस थाने को दी। मोबाइल शॉप के संचालक जसराज भाटिया ने बताया की बीती रात करीब 9 बजे अपनी शॉप बंद कर घर गए थे। सुबह जब दुकान खोली तो फर्श पर ईंट के टुकड़े पड़े हुए थे। दीवार में भी छेद बना हुआ था। चोरी की आशंका तब सही साबित हुई जब मोबाइल की रैक में से महंगे फोन गायब थे।

Read more:  Katni News: धड़ल्ले से घर में घुस आए बेखौफ बदमाश..! किया ऐसा कांड, खौफनाक मंजर देख फटी रह गई परिजनों की आंखें

दुकान संचालक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद थाना प्रभारी जगदीश गोयल सदलबल मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुकान सहित पीछे की तरफ जहां से चोर घुसे उसका भी मुआयना किया।संचालक जसराज भाटिया के मुताबिक दुकान से 15 से 40 हजार की कीमत के करीब 30 से अधिक फोन चोरी हुए है। साथ ही कुछ पॉवर बैंक भी चोरी हुए।जिसकी कुल कीमत करीब 5 से 6 लाख के आसपास है।इधर पुलिस दुकान के आसपास के सीसीटीवी कैमरो को खंगालने के साथ ही जांच में जुट गई है, ताकि चोरों के सुराग का लगाया जा सके।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें