Khargone Accident News: खरगोन में दर्दनाक हादसा! मिनी ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर, दोनों चालकों की मौके पर मौत… कई लोग घायल

खरगोन जिले के कसरावद थाना क्षेत्र के खरगोन-इंदौर मार्ग पर बालसमुद के पास आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। मिनी ट्रक और पिकअप वाहन में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।

Khargone Accident News: खरगोन में दर्दनाक हादसा! मिनी ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर, दोनों चालकों की मौके पर मौत… कई लोग घायल

Khargone Accident News / Image Source: IBC24

Modified Date: November 6, 2025 / 12:44 pm IST
Published Date: November 6, 2025 11:49 am IST
HIGHLIGHTS
  • मिनी ट्रक और पिकअप वाहन आमने-सामने जोरदार टकराए।
  • मिनी ट्रक में सवार सात लोगों में से कुछ गंभीर रूप से घायल।
  • जेसीबी से वाहनों के मलबे से शव और घायल लोगों को निकाला गया।

Khargone Accident News: खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के कसरावद थाना क्षेत्र के खरगोन-इंदौर मार्ग पर बालसमुद के पास आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। मिनी ट्रक और पिकअप वाहन में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दोनों वाहनों के चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मिनी ट्रक में सवार सात लोगों में से कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए। आइये जानते हैं कैसे हुआ पूरा हादसा।

कैसे हुआ हादसा?

मिली जानकारी के अनुसार, मिनी ट्रक का चालक दिनेश भालसे (42 वर्ष), निवासी जीरभार, धार जिले के धरमपुरी का था। वो पोल्ट्री फार्म से खाद लेकर अपने गांव लौट रहा था। दूसरी ओर पिकअप वाहन इंदौर की ओर टमाटर और हरी सब्जियां लेकर जा रहा था। बालसमुद के पास दोनों वाहन आमने सामने आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रक और पिकअप दोनों के सामने का हिस्सा पूरी तरह टूट गया, जिससे चालक के अलावा वाहन में सवार अन्य लोगों को भी गंभीर चोटें आईं।

Khargone Accident News: ग्रामीणों ने की मदद

इस सड़क हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण सैफुद्दीन खान और सदर जावेद खान तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होनें तत्काल जेसीबी बुलाकर कड़ी मेहनत से दोनों चालकों के शवों को वाहनों के मलबे से बाहर निकाला। ग्रामीणों के इस प्रयास से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए सुरक्षित रूप से अस्पताल भेजा जा सका। हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को निजी वाहन के माध्यम से कसरावद अस्पताल भिजवाया गया।

 ⁠

Khargone Accident News: घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों और राहगीरों ने घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुँचाने में मदद की। वहीं, पुलिस ने सड़क को सुरक्षित करते हुए ट्रैफिक को नियंत्रित किया। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घायल लोगों का हालचाल जाना। शुरुआती जानकारी के अनुसार, मिनी ट्रक में सवार कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उन्हें इलाज के लिए बेहतर सुविधा वाले अस्पताल में स्थानांतरित करने की योजना बनाई जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।