MP News: एक विवाह ऐसा भी.. वैदिक मंत्रो के साथ बछिया-बछड़े ने लिए सात फेरे
Unique marriage of heifer-calf in Khargone with Vedic mantras एक विवाह ऐसा भी.. वैदिक मंत्रो के साथ बछिया-बछड़े ने लिए सात फेरे
Unique marriage of heifer-calf in Khargone with Vedic mantras
Unique marriage of heifer-calf in Khargone with Vedic mantras खरगोन। शहर के बिरला मार्ग पर हुई एक शादी आकर्षण का केंद्र रही। यहां निवासरत शहर के प्रतिष्ठित महाजन परिवार के यहां बछड़े और बछिया का अनोखा विवाह कराया गया। जहां इस अनोखी शादी में कुटुंब के परिवारों के साथ साथ रिश्तेदारों और समाजजनों को भी आमंत्रित किया गया।
Read more: मासूम बच्चों को अपनी ओर खींच रहा ‘खूनी कुआं’, एक ही दिन में ली इतने मासूमों की जान
इस दौरान महाजन परिवार के घर पर पाली गई बछिया राधे का विवाह बछड़े शंभू के संग पूरे रीति-रिवाज के साथ विद्वान पंडितो की मौजूदगी में कराया गया। इस दौरान सुबह से ही महाजन परिवार के घर पर मेहमान जुटे और पूरे गाजे-बाजे के साथ विवाह की तैयारी शुरू हुई। इसके बाद स्थानीय गौशाला से दूल्हे के रूप में सजाकर बछड़े शम्भू की बारात निकाली गई। जहां पंडित रूपेश राणा ने बछड़े और बछिया का विवाह संपन्न कराया।
Read more: मौलवी की घिनौनी करतूत, मदरसे में ऐसा काम नहीं करने पर छात्र को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
महाजन परिवार के दामोदर महाजन ने बताया कि उनकी पत्नी केंसर से पीड़ित थी। गौसेवा, गोमूत्र से वह पूरी तरह स्वस्थ हो गई। इसलिए बछिया को बेटी की तरह विदा करने की इच्छा हुई और परिवार भी सहमत हुए। विवाह के बाद सामुहिक भोज भी हुआ। जिसमें 400 से अधिक लोगो ने भोजन किया। वही बछिया कि विदाई में पशु आहार उपहार स्वरूप गौशाला में दिए गए। आयोजन के दौरान महाजन परिवार में उत्सवी माहौल देखने को मिला। IBC24 से शशिकांत शर्मा की रिपोर्ट

Facebook



