Maulana brutally thrashes the student for not remembering the lesson
Maulana mercilessly beat up the boy in Ratlam’s madrasa रतलाम। जिले के एक मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे के साथ मौलवी द्वारा जमकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। हासांकि घटना दो दिन पुरानी है, लेकिन अब घटना का वीडियो आज वायरल होने से मामले का खुलासा हुआ। पुलिस अब कार्रवाई में जुट गई है। मारपीट की वजह बच्चे द्वारा सबक याद नहीं करना बताया गया।
यह वीडियो रतलाम के बिरियाखेड़ी स्तिथ गौसिया गरीब नवाज दारुल उलमा मदरसे का है। यहां पढ़ने वाला मन्दसौर निवासी 10 वर्षीय जुनेद को सबक याद नहीं करने के कारण दो दिन पूर्व मदरसे के हाफिज तौफीक ने डंडे से जमकर पीटा। इस पिटाई से बच्चे के पीठ पर निशान उभर आये थे। इस घटना की सूचना परिजनों को घटना वाले दिन ही शाम को मिलने पर वह भी मन्दसौर से रतलाम आ गए। यहां परिजनों ने मदरसे के सदर हाजी मोहम्मद रफीक से मिले और घटना पर तीखी नाराजी जाहिर की।
Maulana mercilessly beat up the boy in Ratlam’s madrasa परिजनों ने हाफिज को मदरसे से निकालने की बात कही। सदर ने उसके बाद हाफिज को मदरसे की नोकरी से निकाल दिया। घटना के बाद परिजन बच्चे को लेकर दूसरे दिन सुबह मंदसौर रवाना हो गए थे। मदरसे में बच्चे के साथ मारपीट की इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अब रतलाम की औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस ने आज वीडियो वायरल होने के बाद परिजनों को मंदसौर से बुलवाया है। IBC24 से विनोद वाधवा की रिपोर्ट